स्वीप कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल आयोजित

ब्यावर, 18 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) के अन्तर्गत शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भाग संख्या 48 से 50 तक के मतदाताओं के सहयोग से पन्नालाल ऐलक उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल गेट ब्यावर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल का प्रारंभ स्थानीय मतदाताओं ने दीप प्रज्जवलित कर मानव श्रृंखला में बैठकर किया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सुरेश चौधरी के अनुसार इस कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी पदम चंद जैन ने चुनाव की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए मतदान आवश्यक रूप से निर्भिक व स्वविवेक से करने पर जोर दिया। साथ ही स्वीप टीम के खीमराज कटारिया ने वीवीपेट व ईवीएम की चुनावी प्रणाली समझाई तथा फार्म नं.49 एमए की कार्यवाही पर चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन स्वीप टीम के देवकरण भाटी ने किया एवं दिव्यांग व विशिष्ट मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी स्वीप टीम के कल्याण मल ने दी। भाग संख्या 48 से 50 तक समस्त बीएलओ व सुपरवाईजर ने तथा स्थानीय मतदाताओं ने भाग लिया। इस मौके पर स्थानीय मतदाता सुरेश चंद ने समस्त वार्ड के मतदाताओं को मतदान आवश्यक रूप से करने, स्वविवेक से करने, राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए अपने अमूल्य वोट की कीमत समझाई और अपने उद्बोधन में कहा कि हमें बिना लोभ, लालच किए अपने मत का उचित प्रयोग करें। कार्यक्रम के अन्त में मतदान की शपथ दिलाई तथा शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।–00–
ब्यावर शहर में संशोधित फोगिंग कार्यक्रम
ब्यावर, 18 नवम्बर। ब्यावर शहर में अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर की लैब में पाये गए डेंगू रोगी के क्षेत्रा में 12 नवम्बर से मच्छरों के नियंत्राण व डेंगू, जीका, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु दवा फोगिंग की संशोधित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 12 नवम्बर से 27 नवम्बर 2018 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
इसी क्रम में 19 नवम्बर को उदयपुर रोड, गंगा कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी, गुणशील नगर, मधुकर नगर, प्रताप कॉलोनी, परिहार कॉलोनी, अमरी का बाड़िया आदि।
सभी कर्मचारी ग्लब्स मास्क धारण कर ही फोगिंग कार्य करेगें। हरिराम लखन स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद ब्यावर के सुपरविजन में फोगिंग कार्य करेगें। फोगिंग के समय माईक सर्विस द्वारा क्षेत्रावासियां को सूचना व आवश्यक निर्देश देकर सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं तकनीकी व दवा बनाने की जानकारी चिकित्सा विभाग के सुरेश दाधीच द्वारा दी जाएगी।–00–

error: Content is protected !!