प्रमोद भायाअजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज जिले के प्रभारी मंत्री व खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद भाया जैन के अजमेर आगमन के दौरान स्थानीय समारोह स्थल वैशाली नगर स्थित पर उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर ख़ुशी जाहिर की व उनसे शहर की पेयजलापूर्ति जो कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में चरमरा गयी थी उसे दुरुस्त करने व सड़कों की दुर्दशा को सुधरवाने की भी मांग की |
स्वागत करने वालों में करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शैलेश गुप्ता, अनुपम शर्मा, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी आदि ने बधाई दी |