एक बार फिर डॉ शर्मा की दबंग नेता वाली छवि नजर आई

राजस्थान कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन व राज्य के काबीना मंत्री डॉ रघु शर्मा ने Zee न्यूज पर दिए बेबाक इंटरव्यू से उनकी एक बार फिर दबंग नेता की छवि सामने आई है। डॉ रघु शर्मा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हेलिकॉप्टर में चुनावी दौरा कर लौट रहे थे, तब यह इन्टरव्यू किया गया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पुराने बेबाक अंदाज में कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी हमारे मुख्यमंत्री जिन्हें राजस्थान की 7 करोड़ जनता ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है, उनके लिए अनर्गल टिप्पणी करके आप चले जाओ, यह कौन बर्दाश्त करेगा। हमारी वीरों की धरती है, हमारे मुख्यमंत्री के बारे में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी की वे पाकिस्तान फ़रस्त है। जिस आदमी ने अपनी जिंदगी के 40 साल राजस्थान को आधुनिक राजस्थान बनाने के लिए दिए हैं, जिस आदमी को राजस्थान की जनता गांधी के नाम से जानती हो उस आदमी के बारे में देश का प्रधानमंत्री इस तरह की टिप्पणी करें, कौन राजस्थानी बर्दाश्त करेगा और वह अगर प्रधानमंत्री हैं तो यह भी हमारे निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं। कोई अधिकार प्रधानमंत्री को नहीं है कि वह इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी हमारी धरती पर आकर कर दे। उनको किसी ने नीच नहीं कहा था लेकिन इसे उन्होंने गुजरात में इश्यू बनाया, उन्होंने कहा कि मेरी धरती पर आकर मने नीच केवे छ। इस तरह के नाटक करके और जो गुजरात की धरती पर उन्होंने जिस प्रकार रोना पीटना किया तो यह राजस्थान की धरती बंजर थोड़े ही है। यहां भी लोग रहते हैं, यहां भी जज्बात हैं। हमारे नेता के प्रति इस तरह की बात हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि लड़ाई सच और झूठ के बीच में है। एक तरफ झूठ परोसा जा रहा है। 2014 में झूठ परोसा गया धरातल पर कुछ हुआ नहीं अब फिर झूठ परोसने की बीजेपी और प्रधानमंत्री जी कोशिश कर रहे हैं। यह सच और झूठ की लड़ाई है, सच्चाई हमारे साथ है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। अभी 3 महीने पहले राजस्थान में सरकार बनाई 25 फैसले हमारी सरकार ने किए, हमारे मुख्यमंत्री जी ने किए। वो आम जनता को समर्पित फैसले हैं, वो हमारी चुनावी घोषणा में है जो वायदा हमने जनता से किया था उन वादों को ये 25 फैसले पूरा करते नजर आते हैं और दूसरी तरफ बीजेपी है झूठ का पुलिंदा हर बार पेश करती है और मुद्दों पर चुनाव लड़ती नहीं है। कभी इधर तो कभी उधर की बातें करेगी, अरे गरीब के पेट में रोटी चाहिए नौजवान को रोजगार चाहिए, किसान के आंसू पूछने चाहिए। किसानों की आज माली हालत जर्जर हो रही है, किसान बर्बादी के कगार पर खड़ा है। इन मुद्दों पर बात कीजिए मोदी जी ये जिस तरह की भाषा और डायवर्जन कर रहे हैं आप चुनाव का, यह न तो देश हित में है और नहीं लोकतंत्र हित में। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करने जा रही है, 36 ही कौम के लोग हमारे साथ हैं। वो नरेंद्र मोदी के जुमलों से परेशान हो गए हैं सच्चाई नजर आती नहीं। सच्चाई कांग्रेस के साथ है हमने जो कहा वो किया है। उन्होंने जो कहा चुनाव से पहले, वो चुनाव जीतने के बाद करते नहीं। उन्होंने इंटरव्यू के अंत में कहा कि चुनाव का फैसला राजस्थान की 7 करोड़ जनता कांग्रेस के पक्ष में करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो कांग्रेस ने लक्ष्य निर्धारित किया है 25 सीट का, हम अधिकांश सींटो पर जीतने जा रहे हैं। राजस्थान की सभी सीटों पर हमनें 250 से ज्यादा पब्लिक मीटिंग की है और जो रेस्पॉन्स लोगों का नजर आ रहा है, हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जो लक्ष्य हमनें निर्धारित किया है उसको हम प्राप्त करेंगे।

*तिलक माथुर*
*केकड़ी_राजस्थान*
*9251022331*

error: Content is protected !!