फ़िरोज़ खान
बारां 24 अगस्त । शाहबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गणेशपुरा के गांव खेराई में करीब 100 परिवार सहरिया समुदाय के निवास करते है । मगर इनकी बस्ती में एक भी टयूबवेल या हैंडपंप नही है । नंदलाल सहरिया व लच्छी सहरिया ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद के बाहर एक टयूबवेल लगी हुई है । उसी टयूबवेल से बस्ती के लोग पानी लाते है । मगर बस्ती में तो ना ही हैंडपंप है और ना ही टयूबवेल है । इसको लेकर कई बार सहरिया समुदाय के लोग मांग कर चुके है मगर अभी तक भी इनकी सुनवाई नही हुई है । गत दिनों जाग्रत महिला संगठन की बैठक में भी इन्होंने यह मामला उठाया था । उसके बाद संगठन की महिलाओं ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से मांग करते हुए एक टयूबवेल लगाने का प्रस्ताव भिजवाने की बात कही थी । जिस पर उन्होंने कहा था कि प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिया जाएगा ।