सूरसागर का नूर लौटा दो : विधायक सिद्धि कुमारी ने किया पैदल मार्च

बीकानेर। कभी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध रहे जूनागढ़ के सामने स्थित सूरसागर की टूटी हुई कलात्‍मक दीवार के पास सोमवार को विधायक सिद्धि कुमारी के साथ अनेक गणमान्य लोगों का जमघट लगा था। ऐसा नजारा देख राहगीर भी ठिठकते और माजरा जान नीराशा और अफसोस के भाव प्रकट कर रहे थे। मामला यूं था कि बीकानेर में खास पहचान वाले ऐतिहासिक सूरसागर की बदहाली और चरमरा चुकी सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक सिद्धि कुमारी नाराजगी जाहिर करते हुए पैदल ही कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर रहीं थी। उनके रोष को कचरे से अटे पड़े नाले और मानसून के बाद टूटी सड़कों से आमजन को हो रही परेशानी बढ़ा रही थी। और इन्हीं से संबंधित मांगों को लेकर विधायक ने सूरसागर से कलेक्ट्रेट तक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च किया । उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंच जिला कलेक्टर से वार्ता की और उनको बीकानेर की जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया । उनका कहना था कि सूरसागर तालाब के सौंदर्यीकरण के अतिरिक्‍त सभी विभाग समन्वय के साथ तमाम विकास कार्य कराएं ताकि आमजन को तुरंत राहत मिल सके। लगभग डेढ़ दशक पूर्व भाजपा के शासन में सूरसागर में गंदे पानी भरने की समस्या से से निजात दिलवाई गई थी। अब रख-रखाव के अभाव में इस तालाब में फिर से गंदा पानी आने लगा है।
पैदल मार्च में विधायक सिद्धि कुमारी, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, मनीष सोनी, आरती आचार्य, सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!