अजमेर 29 जनवरी 2020 । भारतीय जनता पार्टी देहात जिला के के अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अनुशंसा पर भाज्पा देहात जिला के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी विक्रम सिंह को दी गई है विक्रम सिंह इसके पूर्व युवा मोर्चा देहात जिला में मंत्री, उपाध्यक्ष सहित कार्यकारी अध्यक्ष के पदों पर दायित्व निर्वहन कर चुके हैं ।
संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484