सावरकर, दीनदयाल, हेडगेवार की सरकारी विद्यालय से फ़ोटो हटाने का अजमेर कांग्रेस द्वारा स्वागत

राजस्थान सरकार के सभी विध्यालय से Bjp आरएसएस के आदर्श सावरकर,दीन दयाल उप्पाध्य, हेडगेवार की फ़ोटो अब नहीं लगी रहेगी ओर इन लोगों को आदर्श पुरुष ना मान कर उन लोगों की फ़ोटो विद्यालय प्रशासन द्वारा हटाना तुरन्त प्रभाव से ज़रूरी होगा।
अजमेर शहर कांग्रेस के महामंत्री ललित भटनागर ने बताया की पूर्ववर्ती Bjp सरकार के तत्कालीन शिक्षा मंत्री Bjp ओर आरएसएस विचाराधारा को छात्रों में जबरन प्रेम जगाने की नीयत से इस प्रकार के फ़ेसले लिये थे जिसे जन विरोध देखकर मुख्यमंत्री,राजस्थान सरकार ने ये चित्र हटाने का निर्णय लिया हे ।इस फ़ेसले का अजमेर कोंग्रेस ने स्वागत किया हे समर्थन किया हे कि इन नेताओ के चित्र तुरन्त हटाये जाए।अशोक गहलोत के इस फ़ेसले से समाज में एकता का संचार होगा,अतिवादी,जातिवादीओर धार्मिक वेमनस्य को कम करने की ओर कदम होगा।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी क़े उपाध्यक्ष प्रताप यादव,ग़ुलाम मुस्तफ़ा,बलराम शर्मा,विष्णु माथुर,महामंत्री महेश ओझा,नोरत गुर्जर,ललित भटनागर,बिपिन बेसिल,श्याम प्रजापति,आरिफ़ हुसेन,शिव कुमार बंसल,सचिव अशोक शर्मा,अभिलाषा विश्नोई,रवि शर्मा, पार्षद समीर शर्मा,शारदा परीक,गणेश चोहन,चन्दन सिंग़,डी सी सी सदस्य मनीष शर्मा दिलीप समतानी सुरेश लड्डड, पूर्व पार्षद बाबर चिसती,सुनील मोतियानी,मोःशाकिर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सर्वेश पारीक़,पूर्व महामंत्री दिनेश शर्मा ,राजेंद ठोमरे ,मनववर क़ायम खानी ने सरकार के फ़ेसले का पुरज़ोर समर्थन किया हे ।
अजमेर शहर कांग्रेस के महामन्त्री ललित भटनागर ने बताया कि सरकार के इस फ़ेसले पर सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट,शिक्षा मंत्री गोविंद सिंघ डोटसरा का कांग्रेस शिष्ट मंडल द्वारा वन्दन अभिनंदन किया जाएगा ।वही अजमेर कांग्रेस के नेताओ द्वारा यही निर्णय महाविद्यालय ओर विश्व विधलाय में भी लागू करने की माँग मुख्य मंत्री गहलोत, पायलट एवं शिक्षा मंत्री कोलेज से भी की हे ।
ललित भटनागर
महामंत्री,अजमेर शहर कोंग्रेस कमेटी।

error: Content is protected !!