आज आज जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति के
संरक्षक रिजु झुनझुनवाला
निर्देशानुसार अध्यक्ष ओमा मालाकार के निर्देशन में बांके सागर की पाल पर लगभग 30 व्यक्तियों के लिए राशन सामग्री प्यार आटे के कट्टे प्रेम चीनी दाल साबुन का वितरण वितरण किया गया सभी व्यक्ति मुजफ्फरपुर दरभंगा बिहार के व्यक्ति है जो की कोरोनावायरस महामारी के लोग डाउन के कारण सरवाड में 22 तारीख से ही फंसे हुए हैं इनके खाने-पीने की व्यवस्था हेतु समिति के पदाधिकारियों के द्वारा वितरण की गई सरवाड में आज नाथ मोहल्ला बोकड आन मोहल्ला वार्ड नंबर 16 वार्ड नंबर 3 शंकर कॉलोनी वार्ड नंबर 1 मैं राशन सामग्री का वितरण किया गया समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाते हुए व्यक्तियों को कोरोनावायरस महामारी की भयंकर त्रासदी के बारे में बताते हुए बचाव के उपाय बताए गए समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी फरीद मोहम्मद शेख शंभू गहलोत ज्ञानचंद माली राहुल सैनी राजेंद्र गहलोत आदि व्यक्तियों की उपस्थिति में राशन सामग्री का वितरण किया गया
