
देवनानी ने कहा कि जेएलएल अस्पताल के दो वार्डो में कोरोना संक्रमित मरीजों को ईलाज हेतु भर्ती किया जा रहा है परन्तु अस्पताल प्रशासन 2 वार्डो में भी मरीजों को ईलाज के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलबध नहीं करा पा रहा है।
उन्होंने बताया कि कई मरीजों के परिजनों ने उन्हें फोन पर कोरोना वार्ड में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी दी है कि वहां के टाॅयलेट बहुत गंदे है तथा चिकित्सकों के स्तर पर मरीजों की सार-सम्भाल भी ठीक से नहीं हो रही है।
देवनानी ने बताया कि उन्होंने गत दिनों राजस्थान विधान सभा के सत्र के दौरान भी अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं का मामला उठाया था परन्तु चिकित्सा मंत्री का गृह जिला होने के बाद भी सरकार ने अभी तक कोेई सुध नहीं ली जबकि अजमेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है साथ ही इसके कारण मरीजों की मौते भी बढ़ रही है। वर्तमान में हर गली-मौहल्ले से संक्रमित सामने आने लगे है जबकि प्रशासन द्वारा उन क्षेत्रों को सेनेटाईज भी नहीं कराया जा रहा।
उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर को इस मामले में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने पर ध्यान देना चाहिए तथा कम से कम वहां की सफाई व्यवस्था को सुधराकर मरीजों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जा सकता है जहां वे शीघ्र स्वस्थ हो सके।