कोटडा अस्पताल में डॉक्टर लगाने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के के सोनी से। प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र कोटडा में स्थाई चिकित्सक लगाने की मांग की है। शैलेश गुप्ता ने बताया कि वार्ड नंबर 1व 2 हातीखेड़ा ,महाराणा प्रताप,पत्रकार कॉलोनी, ज्ञान विहार कॉलोनी, बीके कॉल, हरीभाऊ, उपाध्याय नगर, नौसर प्रगति नगर, पसंद नगर, तेजा चौक, सूर्यनगरी ,सुंदरनगर ,दाहरसेन की लगभग! 12 से 15 हजार आबादी निवास करती है। सरकार ने करोड़ों रुपए लगा कर के एक अच्छा सा सरकारी चिकित्सालय बनाया, परंतु यहां पर चिकित्सक एवं लैब टेक्नीशियन ना होने कारण लोग यहां पर इलाज के लिए नहीं आते हैं। जेएलएन की ओर जाते हैं वहां पर मरीजों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।व समय खराब होता है ऐसे में यदि यहीं पर। आम जनता को सारी सुविधाएं मिल जाए तो इस कोरोना महामारी में रह संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की तरफ नहीं लगेंगे और परेशानी भी नहीं होगी कोवीड की जांच भी प्राम्भ की जाए इस हेतु शैलेश गुप्ता ने पूर्व में मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है एवं शीघ्र जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी केके सोनी से मुलाकात की जाएगी।

error: Content is protected !!