राजकीय महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस सम्पन्न

केकडी 20 फरवरी(पवन राठी)
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में आज राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने छात्रों से कहा कि मातृभाषा को हमें सदैव याद रखना चाहिए क्योंकि मातृभाषा हमारा स्वाभिमान है। मुख्य अतिथि श्री पीयूष कुमार गुप्ता ने संस्कृति को जीवित रखने के लिए राजस्थानी भाषा बोलने पर बल दिया। सहआचार्य श्री देवी लाल जोशी ने भाषा पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा के अंतर्गत बहुत बोलियां बोली जाती हैं लेकिन उनमें भी सबसे अधिक मातृभाषा का महत्व है। विशिष्ट अतिथि डॉ अनिता रायसिंघानी छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम भाषा होती है। साहित्य का सृजन इसी में किया जाता है इसलिए अधिक से अधिक अपनी मातृभाषा का प्रयोग हमारे द्वारा किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ नीता चौहान तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश नरूका ने किया। कार्यक्रम में गौरव पाराशर ,पूजा ,देवेंद्र सिंह ,शंकर जाट ,राजेंद्र खारोल ,अजय कुमार मीणा के द्वारा भी राजस्थानी भाषा में कविता ,गायन ,भाषण का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में मान सिंह गणपत लाल जाट विजय आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!