प्रशासन हुवा सख्त 4 दुकाने की सीज 11 को भेजा कुवारन्टीन सेंटर

केकडी 03 मई,(पवन राठी)
आज सुबह पांच बजे से 17 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा(रेड अलर्ट) सख्ती से लागू होने पर भी केकडी के बाजारों में सुबह काफी चहल पहल नजर आई क्योकि दो दिनों से वीकेंड कर्फ्यू के चलते किराना व अन्य अनुमत दुकान भी बन्द थी,बाजार में गहमागहमी बढ़ने के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह व तहसीलदार राहुल पारीक ने बाजार में अनावश्यक घूमते हुए लोगो से सख्ती बरतना चालू किया व पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह ने बाजार में आने जाने वालों से पूंछताछ प्रारम्भ कर दी व बेवजह घूमने वाले 11 लोगो को हिरासत में लेकर कोवीड सेंटर भिजवा दिया। जांच हेतु भिजवा दिया व तहसीलदार राहुल पारीक ने गाइड लाइन के उलंघन पर चार दुकानों को अग्रिम आदेशो तक सीज कर दिया व सभी को गाइडलाइन की पालना करने की चेतावनी भी दी। आज सुबह से ही सुशासन पूरी सख्ती के मूड में नजर आया वह पुलिस के जवानों के साथ डिवाइस Police उप अधीक्षक खेम सिंह तहसीलदार राहुल पारीक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ पुलिस थाने से अजमेरी गेट घंटाघर जूनिया गेट बघेरा रोड भट्टा कॉलोनी देवगांव गेट से घंटाघर होते हुए फ्लैग मार्च किया व सभी को नवीन गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने का संदेश दिया तथा मास्क का उपयोग करने व बीए बजे गौरव से बाहर नहीं निकलने की समझाइश भी की।

error: Content is protected !!