आप द्वारा वार्ड में जनसभा का आयोजन किया गया

*आप की नीतियों को मिल रहा है क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन*

आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री विनय मिश्रा जी के निर्देशानुसार रविवार को ग्राम संपर्क अभियान के तहत जनसभा का आयोजन वार्ड नंबर 39 में किया गया।

ग्राम संपर्क अभियान के दौरान अजमेर लोकसभा कोऑर्डिनेटर मीना त्यागी ने 30 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई व बुकलेट दी गई। इस दौरान वार्ड वासियों ने पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया।

अजमेर लोकसभा कोऑर्डिनेटर मीना त्यागी ने जनसभा संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान में सरकारी सुविधाएं जैसे स्कूल, अस्पताल, सड़कें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सब की हालत खराब है ना तो पूरी बिजली मिलती है और ना ही पीने का पानी फिर भी मजबूर जनता को हर बार खुद की नकारी हुई असफल भाजपा और कांग्रेस पार्टियों में से ही सरकार चुननी पड़ती है ‘भाजपा और कांग्रेस दोनो मिली हुई हैं, दोनो पार्टियों ने आज तक राजस्थान में बारी-बारी राज किया और बारी-बारी जनता को लूटा। पाँच साल एक पार्टी जनता को लूटती है फिर अगले 5 साल दूसरी पार्टी लूटती है जनता जो परिवर्तन चाह रही है वह सिर्फ केजरीवाल ला सकते हैं पहले जनता के पास कोई विकल्प नहीं था इस बार विकल्प है *इस बार केजरीवाल है*

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में ग्राम सम्पर्क अभियान के जरिए प्रदेश में दमदार उपस्थिति दर्ज करवाना शुरू कर दिया है पार्टी द्वारा रविवार को राजस्थान प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री विनय मिश्रा जी के निर्देशानुसार सभी 25 लोकसभा और 140 से ज्यादा विधानसभा में ग्राम सम्पर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया इसी के तहत आप अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड नंबर 39 में जनसभा का आयोजन किया गया‌।

कार्यक्रम में विधानसभा कार्डिनेटर बी. के ज्योतिष, हेमन्त गहरवाल, प्रदीप जैन, रवि बालोटिया, मनीष मल्होत्रा, शैलेश वर्मा, देवांशु भट्टाचार्य, हेमलता गहलोत, नारायण सैन, निरंजन भटनागर, शकुन्तला आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

*पृथ्वी सिंह नरूका*
*आम आदमी पार्टी जिला अजमेर*

error: Content is protected !!