* मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाएं *
केकड़ी 4 अक्टूबर(पवन राठी)
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर मंगलवार को ग्राम सूंपा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव बताया कि मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण जाट सरपंच विशिष्ट अतिथि मस्त राम मीणाGNMरमाशंकर अजय सिंह राठौड़ भूपेंद्र सिंह दीपेंद्र सिंह हिम्मत सिंह मोहन सिंह राठौड़अध्यक्षता प्राचार्य श्यामसुंदर पारीक ने की उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मस्तराम ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की विस्तृत जानकारी दी गोपाल लाल वैष्णव ने भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकाधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने तथा पूर्व में पंजीकृत लाभार्थियों को इसका लाभ उठाने के लिए संपूर्ण जानकारी दी प्राचार्य पारीक ने इस पर विस्तृत प्रकाश डाला बच्चों को अपने अभिभावकों को ग्रामीणों को इस मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से अधिक से अधिक जोड़ने हेतु प्रयास करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौना कंवर संतोष कंवर गीता शर्मा जगदीश शर्मा सत्यनारायण शर्मा घीसा लाल शर्मा रणजीत सिंह गौड़प्रहलाद सिंहगौड़ रमाशंकर मादावतभवानी शंकर रमेश मादावत तनु बाहेतीबनवारी लाल बेरवा रामेश्वर जी जांगिड़ विनोद वैष्णव रामस्वरूप लोहार वार्ड पंच आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
