आज दिनांक 01 नवम्बर 2022 – राजस्थान के यषस्वी मुख्यमंत्री माननीय अषोक गहलोत के पुष्कर आगमन पर अजमेर माली समाज द्वारा भव्य व जोरदार स्वागत कर महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन होने पर अजमेर व पुष्कर माली समाज के लोगों ने उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।
प्रदेश माली महासभा के महामंत्री महेश चौहान जी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिन बोर्डो का गठन किया गया है उस बोर्ड में महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड का भी गठन किया गया जिससे माली समाज को एकजुटता का संदेश दिया है। इससे समस्त माली समाज में खुशियों की व हर्ष की लहर व्याप्त है। इसी अवसपर पर पुष्कर आगमन पर मुख्यमंत्री महोदय का माली समाज के लोगों ने माला व साफा पहना कर बधाई दी साथ ही तारिणी घाट पुष्कर में 2100 दीपको का दीपदान कर संध्याकालीन आरती में पुष्कर मेले के शुभारंभ पर महाआरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुष्कर ताराचंद गहलोत, महेश चौहान, चेतन सैनी, हेमराज सिसोदिया, ममता चौहान, ओम सांखला, हेमराज खारोलिया, प्रदीप कच्छावा, नवीन कच्छावा, हनीश मारोठिया, भूपेंद्र चौहान, वीरसिंह चौहान, नरेंद्र तुनवाल, रूपचंद महावर, बाबूलाल दगदी, कैलाश चौहान, रूपचंद मारोठिया सहित काफी संख्या में माली समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।
महेश चौहान
अध्यक्ष
राजस्थान माली महासभा
मो. 94142 02231