संत महात्माओं के मार्ग दर्शन से की हिन्दू हित चिंतक सदस्यता अभियान की शुरुआत

केकड़ी 5 नवम्बर,(पवन राठी)
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल केकड़ी के द्वारा आज हिंदू हितचिंतक सदस्यता बनाओ अभियान की शुरुआत आज की गई । नगर मंत्री रोहित राठी ने बताया कि हिंदू हित चिंतक अभियान के तहत आज शहर के जुनिया प्रखंड स्थित संत आश्रम में आयोजित हो रहे संत सम्मेलन से की गई जिसमे उपस्थित सभी संतों के मार्गदर्शन में सदस्य बनाये गए । परिषद का मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाज की सर्वांगीण उन्नति ,धर्म संस्कृति की रक्षा ,समरसता पूर्ण अखंड भारत निर्माण करना हे धर्म रक्षार्थ परिषद द्वारा अनेक प्रकल्प चला कर किये जा रहे हे । हिंदु हित चिंतक सदस्यता अभियान आज प्रारंभ किया गया जो 19 नवंबर तक चलेगा और इस अभियान में लगभग 20 हजार हिंदू हित चिंतक सदस्य बनाएं जायेंगे । इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन, हीराचंद खुटेटा,प्रखंड अध्यक्ष
महावीर सिंह भाटी , नगर अध्यक्ष ,चंद्रप्रकाश विजय , नगर मंत्री रोहित राठी , नगर उपाध्यक्ष हेमराज सैनी , बजरंग दल प्रखंड संयोजक
रामवतार चौधरी
पृथ्वीराज चौहान सहित कही कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
[05/11, 6:47 pm] Bjp Dinesh Vaishnav: जूनिया गणेश बड़ी आश्रम संत हनुमान दास महाराज , मेरी आश्रम संत हरिदास महाराज, वृंदावन के संत रघुनाथ दास महाराज उपस्थित थे।

error: Content is protected !!