आर ए ए बेंच व एस सी एस टी कोर्ट खुलवाने की मांग ने जोर पकड़ा

बार प्रतिनिधि मंडल ने रघु शर्मा से भेंट कर सौंपा स्मरण पत्र
====================================
केकड़ी 4 जनवरी (पवन राठी)केकड़ी में रेवन्यू अपील न्यायालय खुलवाने की मांग ने जोर पकड़ा इसी कड़ी में बार एसोसियन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जयपुर जाकर केकड़ी विधायक रघु शर्मा से भेंट कर आर ए ए न्यायालय खुलवाने की मांग का स्मरण पत्र सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि अभी उक्त न्यायालय अजमेर में स्थापित है जो केकड़ी से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिससे आने जाने में अधिवक्ताओ और पीड़ितों का काफी समय और धन जाया होता है और अनेक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।अतः रेवन्यू अपील अथॉरिटी न्यायालय एस सी एस टी कोर्ट व ए डी एम का पद केकड़ी में स्वीकृत करवाया जाना बहुत जरूरी हो गया है।यह मांगे काफी लंबे समय से लंबित चली आ रही है।
बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि डॉ रघु शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया किशीघ्र ही आपकी मांग पूरी होगी और इसके साथ ही एस सी एस टी कोर्ट भी खुलवाने की मैं पूरी पूरी कोशिश कर रहा हु।जिला बनवाने की मैं पूरी पूरी कोशिश कर रहा हूँ जिससे ए डी एम सहित जिला कलेक्टर के पद स्वतः ही स्वीकृत हो जाएंगे।
प्रतिनिधि मंडल में बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व अध्यक्ष हेमंत जैन -चेतन धाबाई-वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राठौड़-केदार चौधरी-परवेज नकवी-नवल किशोर पारीक-सांस्कृतिक सचिव सुनील जैन मुकेश गढ़वाल-गजराज सिंह कांनावत आदि सम्मिलित थे।

error: Content is protected !!