सीकर के मनीष गामा आळे का गाना हुआ रिलीज

सीकर के मनीष बुरड़क (गामा आळे) का गाना ‘तेरे गामा आळे’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। ये मनीष का पहला गाना है जिसे मनीष ने एक्टिंग के साथ साथ गाया भी है। गाने के लिरिक्स एस जे वंश ने लिखे हैं। म्यूजिक यमराज क्रिएशन ने दिया है। डायरेक्टर सूरज ग्लून हैं। शूटिंग और एडिटिंग में जीरो प्रोडक्शन की भूमिका रही है। ड्रोन शूटिंग योगेश नैण ने की है। इस गाने में सुरेंद्र चंदपुरा, अशोक चौधरी, मनोज भूरिया और गुड्डू चेलासी का विशेष सहयोग रहा। गाने को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इनके पहले भी कई गाने आ चुके हैं, जिन्हें यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

error: Content is protected !!