चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों की स्मृति में 8 जनवरी को हो रही परिचर्चा कार्यक्रम के लिए शुभकामना संदेश दिया है कि ‘राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम‘ पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों की वैचारिक क्रांति का बड़ा रजिस्टर्ड मंच है । इस मंच द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारिता एवं साहित्यक सेमिनार, गोष्ठिया और परिचर्चाओं आदि का आयोजन किया जाता है, जो अत्यन्त हर्ष की बात है ।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना को लिखे पत्र में कहा कि आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में किये जा रहे पत्रकारिता एवं साहित्यक कार्यक्रम नवयुवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है । उन्होंने आगे लिखा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि फोरम द्वारा अब तक दिल्ली और प्रदेश के जयपुर, अजमेर, ब्याबर, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, धरियाबाद, कोटा, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, भरतपुर, अलवर, आबू रोड, दौसा सहित विभिन्न जिलों में पत्रकारिता और साहित्यक सेमिनार, गोष्ठियां और परिचर्चाओं का आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होंने आशा व्यक्त कि चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों की स्मृति में 8 जनवरी 2023 रविवार को सुबह 10.30 बजे से श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविधालय के सभागार में ‘सामाजिक ताने बाने पर साहित्य और पत्रकारिता का प्रभाव’ विषय पर होने वाली परिचर्चा से चित्तौड़गढ़ जिले के नवयुवा पत्रकारों एवं साहित्यकारों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा । मैं निम्बाहेड़ा क्षेत्र के स्मृति शेष वरिष्ठ पत्रकारों एवं साहित्यकारों को श्रद्धा पूर्वक स्मरण एवं नमन करते हुए इस आयोजन की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ ।
विदित हो कि प्रदेश के पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों की वैचारिक क्रांति के मंच ‘राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम‘ की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जारी मुहिम के तहत 8 जनवरी 2023 रविवार को निम्बाहेड़ा में स्व. श्री गिरधारीलाल जीनगर, स्व. श्री हरिप्रसाद शारदा, स्व. श्री कनक मल जैन, से. श्री जगदीश आचार्य, स्व. श्री सुरेश झँवर, स्व. श्री महेश कुमावत एवं स्व. श्री जय अग्रवाल की स्मृति में परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।