जयपुर, अप्रैल, 2023: अग्रणी टायर निर्माता अपोलो टायर्स ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ सम्मिलित रूप से जयपुर में अपने प्रमुख जमीनी स्तर के फुटबॉल कार्यक्रम ‘यूनाइटेड वी प्ले’ के तीसरे सत्र के लिए सफलतापूर्वक ट्रायल आयोजित किया।
यह पहल, जिसका उद्देश्य युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है, इसके प्रति शहर के उभरते फुटबॉलरों में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई। इसमें 400 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। यूनियन फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित ट्रायल में जयपुर के अलावा राजकोट, अहमदाबाद, जोधपुर, उदयपुर, कानपुर, लुधियाना जैसे शहरों के युवा फुटबॉलरों ने भी भाग लिया।
इनमें से 35 प्रतिभाशाली फुटबॉलर ट्रायल के अगले चरण में भाग लेने के लिए जाएंगे, जो अगले महीने के शुरुआती दौर में नई दिल्ली में होगा। विभिन्न स्थानों से चुनी गई सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं कॉम्पीटिशन के ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगी और विजेताओं को मैनचेस्टर की यात्रा का मौका मिलेगा जहां वे ओल्ड ट्रैफर्ड, द होम ऑफ मैनचेस्टर यूनाइटेड में कई खेल गतिविधियों में शामिल होंगे।
यूनाइटेड वी प्ले प्रोग्राम फुटबॉल के लिए की गई जमीनी स्तर की पहल है, जो देश भर से युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, उन्हें अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच देने, इच्छुक फुटबॉलर को खेलने के लिए प्रेरित करने और प्रशिक्षण के वैश्विक तरीकों से परिचित करवाने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड के समर्थन से की जा रही है।
यूनाइटेड वी प्ले कार्यक्रम का तीसरा सीजन कुछ दिन पहले गोवा में मैनचेस्टर यूनाइटेड की पहली टीम के खिलाड़ियों डेविड डी गे, एंथोनी इलांगा और डोनी वैन डी बीक की उपस्थिति में लॉन्च किया गया था।
पहले दो सीजन को देश भर में जबरदस्त प्रतिसाद मिला, जिनमें 10,000 से अधिक खिलाड़ी मैनचेस्टर यूनाइटेड सॉकर स्कूलों के कोचेस के साथ ऑन-ग्राउंड ट्रायलवाले हाइब्रिड प्रोग्राम और वर्चुअल सत्र में शामिल हुए थे।
इस वर्ष, यह कार्यक्रम भारत के बाहर थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल में भी होगा और इसमें 8500 से भी अधिक फुटबॉलरों के भाग लेने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम का अब तक का सबसे बड़ा संस्करण हैं।