साढ़े चार साल तक जनता की सुध नहीं लेने वाले राठौड़ अब झूठी वाहवाही लूट रहे हैं-देवनानी

-देवनानी ने राठौड़ द्वारा पानी के लिए 287 करोड़ रूपए का प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजने और मीडिया में साया करने पर किया तीखा पलटवार
-इस प्रस्ताव में 186 करोड़ रूपए तो केंद्र सरकार की अमृत जल मिशन के, 31 करोड़ मुख्यमंत्री बजट घोषणा, तो फिर राठौड़ ने नया क्या किया

वासुदेव देवनानी
अजमेर, 7 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। साढ़े चार साल तक जनता की सुध नहीं लेने वाले राठौड़ अब केंद्र सरकार की योजनाओं को कांग्रेस सरकार की बताकर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। देवनानी ने राठौड़ द्वारा पानी के लिए 287 करोड़ रूपए का प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजने और मीडिया में साया करने पर यह तीखा पलटवार किया है।
देवनानी ने जारी बयान में कहा कि राठौड़ जिस 287 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने की बात कर रहे हैं, दरसअल उसमें 186 करोड़ रूपए तो केंद्र सरकार की अमृत जल मिशन द्वितिय चरण के हैं, जो केंद्र सरकार दे चुकी है। इस योजना में भी राज्य की कांग्रेस सरकार की ढिलाई और अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक गति नहीं आ पाई है। राठौड़ द्वारा प्रस्ताव में शामिल राशि में 31 करोड़ रूपए तो मुख्यमंत्री बजट घोषणा का हिस्सा है। जब केंद्र सरकार धन दे चुकी है और मुख्यमंत्री बजट घोषणा में अन्य राशि स्वीकृत कर चुके हैं, तो राठौड़ अब कौनसे नए प्रस्ताव की बात कर रहे हैं।
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस को शासन करते हुए साढ़े चार साल बीत गए हैं। इस दौरान पहले कभी भी राठौड़ और कांग्रेसी नेताओं ने अजमेर की जनता की सुध नहीं ली। लेकिन अब चुनाव नजदीक आता देखकर जनता को गुमराह करने लग गए हैं। यदि राठौड़ अजमेर के इतने ही हितैषी थे, तो पहले जनहित से जुड़े मुद्दों पर क्यों नहीं बोले। उन्होंने कहा कि जनता सब अच्छी तरह है। कांग्रेस सरकार को भी देख चुकी है और राठौड़ को भी देख रही है। इन सबका का जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी।

error: Content is protected !!