अजमेर 10 जून ( ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री श्री सुखविंदर सिंह सरकारिया के आज अजमेर आगमन पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसजनों तथा अजमेर ब्लॉक ए व अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में पर्यवेक्षक श्री सुखविंदर सिंह सरकारिया का साफ़ा, शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया तथा राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नैतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाया कि इस बार पुनः राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी l
इस अवसर पर अजमेर उत्तर क्षेत्र कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, कांग्रेस कमेटी के नि वर्तमान महासचिव पार्षद नौरत गुजर, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, पार्षद सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, अजमेर उत्तर क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष तौफीक खान, चितलेश बंसल, राजा झांझरी, छोटुसिंह रावत, भंवर सिंह राठौड़ व गणेश चौहान, एडवोकेट विश्राम चौधरी आदि ने संगठन सम्बन्धी मुद्दों पर अपने अपने सुझाव दिये l पर्यवेक्षक श्री सरकारिया ने सभी पदाधिकारियों की बात पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया l
श्री सरकारिया का स्वागत करने व मुलाकात करने वाले अजमेर उत्तर के कांग्रेस पदाधिकारियों में डॉ एस डी मिश्रा, मालसिंह शेखावत, आरिफ खान, कमल सैन, गिरीश आसनानी, नरेश सोलीवाल, विकास चौहान, सुमीत मित्तल, प्रिंस ओबीड़ाया, युनुस शेख, पुष्पेंद्र ओझा, जगदीश सुनारीवाल, राजेश ओझा, विकास खारोल, यतीश सतरावला, गजेंद्र गुजर, सुवालाल बैरवा, रोहित तम्बोली, महेंद्र कटारिया, अशोक दौराया, राधेश्याम पंवार व निर्मल पारीक सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल थेl
शैलेंद्र अग्रवाल
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
9414280962,7891884488