ब्यावर। श्री जैन दिवाकर सम्प्रदाय की गुरुणी मैया धैर्यप्रभा जी म.सा., धृति प्रभा जी म.सा., धीर प्रभा जी म.सा., धार्मिक प्रभा जी म.सा. आदि ठाणा का भगवान महावीर के जयकारों के साथ रीको हाउसिंग कॉलोनी ब्यावर में प्रवेश हुआ। इस अवसर पर श्रावक श्राविकाओं ने विहार सेवा प्रदान की।
*गोपालसागर से लगभग 15 किलोमीटर विहार कर पधारे ब्यावर*
युवा संघ मंत्री राजेश छल्लानी ने बताया कि महासतियाँ जी डीपीएस स्कूल गोपालसागर से उग्रविहार करके रीको हाउसिंग कॉलोनी में पधारें। इस अवसर पर श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा विहार सेवा प्रदान की गई।
*महासती वृन्द ने वन्दे गौ मातरम ट्रस्ट द्वारा संचालित सर्वजीव चिकित्सालय का किया अवलोकन*
रिषभ पीपाड़ा ने बताया कि ब्यावर प्रवेश से पूर्व वन्दे गौ मातरम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सर्व जीव चिकित्सालय का महासती वृन्द द्वारा अवलोकन किया गया। महासतियाँ जी ने ट्रस्ट एवं ट्रस्ट सदस्यों द्वारा निश्वार्थ भाव से की जाने वाली जीव सेवा की प्रशंसा करते हुए सभी को मंगल पाठ सुनाया।
*ब्यावर में पांच माह का वर्षाकालिक चातुर्मास प्रवास*
महिला मंडल की मंत्री मंजुला जांगड़ा ने बताया कि इस वर्ष पांच माह का वर्षकालिक चातुर्मास प्रवास रहेगा। यह ब्यावर का सौभाग्य है कि महासतियाँ जी के चातुर्मास का सौभाग्य ब्यावर को मिला हैं। जप तप त्याग भक्ति भाव से युक्त चातुर्मास ऐतिहासिक बने इसके लिए दिवाकर संघ, महिला मंडल, नवयुवक मंडल एवं बहु मण्डल व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं।
*कल गड्डी थोरियांन हाउसिंग बोर्ड की और विहार संभावित*
दिवाकर संघ के महामंत्री हेमन्त बाबेल ने बताया कि महासतियाँ जी का चातुर्मास गांधी आराधना भवन में होगा। चातुर्मास प्रवेश से पहले महासतियाँ जी समीपस्थ कॉलोनी में विचरण करेंगे। इसी कड़ी में कल गड्डी थोरियांन जैन संघ के विनती अनुरूप गड्डी थोरियांन हाउसिंग बोर्ड की और विहार संभव हैं।
*सबको धर्म लाभ लेने की अपील*
संघ अध्यक्ष देवराज लोढ़ा, महिला मंडल अध्यक्षा सुशीला लोढ़ा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष दीपक बाफना, बहु मण्डल अध्यक्षा संध्या छल्लानी ने सभी ब्यावर वासियों से चातुर्मास में धर्मलाभ लेने की अपील की हैं। महासतियाँ जी की प्रवचन शैली अत्यंत रौचक है एवं उनके प्रवचन का श्रवण करने वाला धर्म मार्ग में अपने आप को और उन्नत बना सकता हैं।
*प्रवेश में यह रहे उपस्थित*
महासतियाँ जी के प्रवेश के समय दिनेश जैन, रतनलाल भंसाली, लक्ष्मीचंद भंसाली, कपूर चंद गादीया, देवराज लोढ़ा, हेमंत बाबेल, दिलीप बाबेल, पारसमल सुराणा, अनिल लोढ़ा, पंकज सुराणा, विमल पीपाड़ा, आदर्श बाबेल, दीपक बाफना, राजेश छललानी, दीपक बोहरा, राहुल बाबेल, रूपेश कोठारी, शुभम गुगलिया, रिषभ पीपाड़ा, प्रतीक गादीया, निखिल भन्साली, सुशीला लोढ़ा, सज्जन गादीया, प्रेमलता सुराणा, रुचि गादीया आदि सदस्य उपस्थित थे ।
हेमन्त बाबेल
महामंत्री
श्री जैन दिवाकर संघ ब्यावर