आज दिनांक 15.11.2023, बुधवार को पुजारी सेवक महासंघ एव सर्व ब्राह्मण समाज (दक्षिण क्षेत्र), अजमेर के तत्वावधान में *श्री दुर्गा-काली माता मंदिर* रामगंज, में अजमेर दक्षिण के पुजारी/ महंतो/ मठ-मंदिर सेवक एव विप्र समाज के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ-वरिष्ठ समाज बंधुओ काँ *“दीपावली स्नेह मिलन समारोह एव मतदाता परिष्कार संवाद गोष्ठी”* में आज दिनांक 15-11-2023 (बुधवार) समय अपरान्ह :- 12:30 बजे आयोजित की गई ।
इस अवसर पर दक्षिण क्षेत्र के सेकड़ो वरिष्ठ-बंधुओ-माताओं बहनो एव युवा साथियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता श्री संजय शर्मा, ज़िला सचिव विधा- भारती काँ ऊधबोधन रहा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री त्रिगुज़ी महाराज उपासक श्री दुर्गा महाकाली मंदिर , अजमेर, सर्वब्राह्मण समाज ज़िला अध्यक्ष श्री गोविंद नारायण पण्ड्या , ज़िला गौड़ सनाढ्या फ़ाउंडेशन के सरंक्षक गिरिराज प्रसाद आत्रेय (शास्त्री ), एव ज़िला पुजारी सेवक महासंघ के ज़िला प्रभारी श्री आनंद पुरोहित के साथ दक्षिण क्षेत्र पुजारी बंधु एव सैकडो विप्र बंधु समलित हुए।
इस अवसर पर सभी अथिथियो द्वारा समाज बंधुओं को ऊधबोधन दिया तथा, दीपावली स्नेह मिलेन समारोह एव मतदाता जागरूक अभियान में सभी समाज बंधुओ ने संकल्प लिया की अधिक से अधिक में मतदाता अधिकार काँ प्रयोग किया जाएगा। इस अवसर पर सभी समाज बंधुओ ने सनातन धर्म की रक्षा हेतु भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने काँ संकल्प लिया।
इस अवसर पर कारिक्रम में भारतीय जनता पार्टी अजमेर दक्षिण की विधायक प्रत्याशी श्रीमती अनिता भदेल काँ ज़ोरदार स्वागत समाज के प्रबुद जनो एव माताओं बहनो द्वारा किया गया। श्री आशुतोष शर्मा, दीपक मिश्रा , सुशील शर्मा, नीरज गौड़, पुजारी राजू ओझा द्वारा *स्वस्ति-वाचन* करके जीत काँ आशीर्वाद प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सुनीता शर्मा, मोहनी शर्मा, फूलवती शर्मा, मीनू शर्मा द्वारा श्रीमती अनिता भदेल को मालायें पहना कर स्वागत किया गया।
dk;Zdze में गौड़ सनाढया फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज गौड़, विष्णु शर्मा , राजस्थान ब्राह्मण सभा के सचिव advocate दीपक शर्मा, श्री राकेश शर्मा, डॉक्टर अजय शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, अंक़ित दुबे, पंकज शर्मा, योगेश शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, देवेंद्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, प्रतोद शर्मा , शुभाश शर्मा, सहित अनेक युवा – माताओं बहनो सहित वरिष्ठ बंधु शामिल हू;s।
(आनंद पुरोहित) एव नीरज गौड़
पुजारी सेवक महासंघ एव सर्व ब्राह्मण समाज(दक्षिण क्षेत्र),
अजमेर
मो.8058581338, 8114478456