पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित

अजमेर, 28 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2024 की प्रक्रिया आरम्भ होने के प्रथम दिवस 16 विभिन्न व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन जमा नहीं करवाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए गुरूवार को 16 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए। विश्राम बाबू (निर्दलीय), दया मोहन गर्ग (निर्दलीय-स्वतन्त्र), सुरेन्द्र सिंह राणावत (निर्दलीय), मेवालाल जादम (अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया), अमित मित्तल (निर्दलीय), रामलाल (अखिल भारतीय आमजन पार्टी), रामचन्द्र चौधरी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – 2 सेट), भागीरथ चौधरी (भारतीय जनता पार्टी – 4 सेट), सत्यनारायण सैन (निर्दलीय), शाहबुद्दीन कुरैशी उर्फ पप्पू कुरैशी (नेशनल फ्यूचर पार्टी), विवेक पाराशर (निर्दलीय), अशोक सिंह रावत (निर्दलीय), भंवर लाल सोनी (निर्दलीय), मुकेश गैना (निर्दलीय), भावेश कुमार गंगवानी (निर्दलीय) तथा देवेन्द्र सिंह राठौड़ (निर्दलीय) के लिए नाम निर्देशन पत्र वितरण किए गए।

error: Content is protected !!