नारेली गौ शाला में हरा चारा अर्पण किया

श्री दिगम्बर जैन महिला महा समिति एवं युवा संभाग की सर्वोदय कालोनी इकाई के द्वारा नारेली गौशाला में हरा चारा खिलाया
रेणु पाटनी ने बताया कि सुबह डा. एसके पाटोदी, वीना पटौदी के द्वारा नारेली मे 108 कलशो से अभिषेक किए गए व प्रभारी सुकान्त भैया के सानिध्य में शांति धारा व विध्नहरण मुनिसुव्रत नाथ भगवान् का विधान किया गया विधान मे पूजा के अर्घ पंडित अंकुर शास्त्री ने बोले बाद में सभी सदस्यों ने एक ट्राली हरा चारा गायों को खिलाया |अध्यक्ष मधु जैन, मंत्री गुण माला गंगवाल ने बताया कि समिति की युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी, सरलाजैन ,चिंता मणिगोधा, निशा पाटनी, गुण माला सेठी, पुष्पा लुहाडिया, विनय पाटनी, अशोक गोधा, मुकेश पाटनी आदि मोजूद रहे बाद में राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष मधु पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया|

*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!