
हमने कारण जाना तो वहा मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने बताया कि पुल से नीचे की सर्विस रोड काफी खराब हो गई है उसमे गहरे गड्ढे हो गए है अगर वो ठीक हो जाए तो ये जाम लगना बंद हो जाए , परंतु जो ठेकेदार इसके लिए जिम्मेदार है उसके राजनीतिक कनेक्शन काफी ऊपर तक है इसीलिए वो परवाह नही कर रहा
अगर सिर्फ आधा घंटा ट्रैफिक बंद करके सर्विस रोड ठीक कर दी जाए तो समस्या का निदान हो जाए परंतु ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहा और जिम्मेदार अधिकारी राजनीतिक प्रभाव के आगे मजबूर है
गडकरी जी आप एक अत्यंत ही सुलझे हुए और जिम्मेदार मंत्री है आप चाहते है की आम जनता को कोई तकलीफ जरा सी भी नही होनी चाहिए परंतु अधिकारी वर्ग पर आपकी पकड़ थोड़ी कमजोर है ऐसा लगता है वरना इतने दिनो से इतना लंबा जाम रोजाना लग रहा है जो की करीब 20 25 किलोमीटर लंबा जाम है , इसमें देश का कितना नुकसान हो रहा है ये देखने वाला कोई नही है देश का लाखो लीटर डीजल पेट्रोल और काम के घंटे बर्बाद हो रहे है , कोई भी कितना ही बड़ा प्रभावशाली व्यक्ति हो जनता के हित के कार्यों में किसी की हठधर्मिता नही चलनी चाहिए और ये देखने की जिम्मेदारी आला राजनेताओं और अधिकारियों की है
गडकरी जी आपने कहा भी था की यदि रोड सही नही हो तो टोल नही लेना चाहिए लेकिन क्या रोज इतने जाम का सामना करने वालो से भाटी भरकम टोल लेना जायज है ,
उम्मीद है गडकरी जी इस पर ध्यान देंगे और इस जाम से जनता को निजात दिलाएंगे
विनीत जैन
न्यूज फ्लैश
अजमेर संभाग
9414004298
8107474391