आग लगाने वाले नहीं आग बुझाने वाले बनो – अनुपम सागर

विद्यासागर तपोवन में चल रहे भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में आज आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मनुष्य 108 अनुपम सागर जी महाराज ने कहा कि आग लगने वाले नहीं आग बुझाने वाले बनो जीवन में कई बार ऐसा होता है हम बिना किसी कारण के उलझ जाते हैं हम जीवन को सुलझाने आए हैं

बड़ा धड़ा पंचायत के तत्वाधान में चल रहे इस महोत्सव में संपूर्ण अजमेर जैन समाज भाग ले रही है

भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आज प्रारंभ
मुनि श्री अनुपम सागर जी महाराज के सानिध्य में आज भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आज प्रारंभ हुआ दो दिवसीय महोत्सव में आज प्रथम विधान मंडल पूजन की गई जिसमें प्रदीप सरस्वती पाटनी सोधर्म इंद्र बने मनीष वर्षा सेठी कुबेर इंद्र अरुण नीलम सेठी ईशान इंद्र बने

नसीराबाद के विद्वान पंडित कोमलचंद शास्त्री के नेतृत्व में चल रहे विधान के तहत सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पूजा की अर्चना की

सम्मेद शिखर तीर्थ पर विराजमान होंगे भगवान पार्श्वनाथ

विश्व शांति महायज्ञ के साथ- 7 जुलाई का आयोजन प्रारंभ होगा विद्यासागर तपोवन में बने हुए तीर्थ सम्मेद शिखर पर भगवान पार्श्वनाथ विराजमान होंगे

error: Content is protected !!