अजमेर 10 अक्टूबर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री माननीय सचिन पायलट के अजमेर आगमन पर सर्किट हाउस पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेश चौहान के नेतृत्व में 51 किलो की माला व साफा पहनाकर गर्म जोशी के साथ भव्य व जोकरदार स्वागत किया।
यह जानकारी देते हुए महामंत्री महेश चौहान ने बताया कि आज माननीय सचिन पायलट अजमेर पुष्कर के दौरे के दौरान अजमेर सर्किट हाउस पहंुचे जहॉं कांग्रेसजनों द्वारा महामंत्री महेश चौहान के नेतृत्व में पायलट का 51 किलो की माला पहनाकर भव्य व जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालो मुख्य रूप से महेष चौहान, आनन्द प्रकाष, हेमराज सिसोदिया, सोहनलाल पंवार, विक्रम चौधरी, कालूराम प्रजापत, चंदू भाई व ज्योति शर्मा आदि मौजूद रहे।
भवदीय
(महेष चौहान)
महामंत्री
मो. 9414202231
