पाकिस्तान का झंडा जलाकर शहीद स्मारक पर कैडल जलाकर मृतको को दी श्रृद्धांजली

आज दिनांक 24 अपै्रल – राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा के नेतृत्व में आज शहीद स्मारक पर कैडल जलाकर व पाकिस्तान का झंडा में आग लगाकर पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या किये जाने वाले मृतक पर्यटको को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित की व दो मिनट का मौन रखा।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि आतकंवादियों के द्वारा पहलगाम में पर्यटको पर आंतकियों द्वारा धुआंधार गोली बारी कर कई लोगो की जान ले ली। इस घटना ने सभी को झिन्झोड़ कर रख दिया। इसी के चलते डॉ. सुनील लारा द्वारा शहीद स्मारक पर कैडल जलाकर मृतको को भावपूर्ण श्रृदांजलि अर्पित तथा पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना रोष व्याप्त कर केन्द्र की मोदी सरकार व अमित शाह सेे इस हमले में लिप्त आंतकियों को शीघ्रताषीघ्र ढुंढकर कडी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है व कहा है कि जिस तरह से बेलगांव में भारतीय नागरिको से ं धर्म पूछ पूछ करके जिस तरह से गोली मारी गई वह कड़ी निदंनीय घटना है और उसको लेकर पूरा देश गम के माहौल में है। लारा ने केन्द्र में बैठी मोदी सरकार व गृहमंत्री शाह से मांग की कि वह जल्द आतंकवादी को ढूंढ करके ऐसी सजा दिलाए जिससे कोई दूसरा कोई भी आतंकवाद करने के लिए पहले 10 बार उसे सोचना पड़े । लारा ने यह भी बताया कि बंद कमरे में बैठकर फैसले ना लेते हुए हमारे देश के जवानो कोें आप आदेश दे कि वह इस पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएं जिससे वह दोबारा यह घटना करने की हिम्मत भी ना करें।
इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पवन ओढ,़ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष निर्मल कुमार बेरवाल, छात्र नेता अंकित घारू, पार्षद सुनील धानका, मंडल अध्यक्ष मनीष सेन, हिमांशु वर्मा, विनेश समरवार, तरुण गहलोत, रवि बैरवा, राजू सोगरा, ठाकुर प्रसाद, अक्षय गौड़, रुविका सिसोदिया, नीरज बायला, अमित चौहान, विक्रम चौहान, देव गोयर, सुनील आसनानी, राजू सोगरा, विक्रम राठोड़, गौरव केन, धनसिंह राजोरिया, निखिल राजोरिया, धीरज चंदेल, प्रियांशु छानिया आशीष बुंदेल, हीरा लाल, लविन गहरवाल, मोहित गहरवाल, रोहित नौनीवाल आदि मौजूद थे।

(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!