*डीजे को लेकर फिर झगड़ा*

kosinok jain

अजमेर पुष्कर  को छोड़ कर  सब जगह रात्रि 10:00 बजे डीजे बंद हो जाता है परंतु अजमेर और पुष्कर एक ऐसी जगह हैं जहां पर जब तक मर्जी डीजे बजाओ कोई आपको रोकने रोकने वाला नहीं है। पहले पुष्कर में एक डीजे को लेकर मौत हो गई प्रशासन ने दो दिन सकती  दिखाई फिर वहीं हाल ।अभी कल रात्रि गंज थाना क्षेत्र में डीजे को लेकर लड़ाई हुई जिसमें 5 जाने घायल हो गए ,अब पता नहीं पुलिस कब सख्ती करेगी। डीजे वैन भी कुछ दिन बंद रही अब वापस वो संचालित हो गई ,ऐसा नहीं पुलिस को कुछ दिखता नहीं ।सब  संरक्षण में होता हे ।पुलिस की नींद कब खुलेगी ,पुलिस कब स्ट्रिक्ट होगी यह किसी को नहीं पता ।जनता की मांग हे कि रात्रि 10 बजे डीजे बंद हो जाना चाहिए ।

देवनानी जी ने भी पुलिस को कहा कि डीजे 10 बजे बंद करवाए जाए पर पुलिस को शायद कोई फर्क नहीं पड़ा।।
देखते हे अब पुलिस कब एक्शन  में आएगी
कोसिनोक जैन
error: Content is protected !!