अजमेर 20 जुलाई ( ) राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के माननीय न्यायाधिपति व किशोर न्याय समिति राजस्थान के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार गर्ग ने अग्रवाल समाज बंधुओं व मातृशक्ति से आव्हान किया है कि समाज में बढ़ रही लिव इन रिलेशनशीप प्रवृति, प्रीवेडिंग तथा मोबाइल संस्कृति पर गंभीरता से मंथन करने की आवश्यकता है इन कुरीतियों के चलते समाज का भविष्य अंधकारमय है l
न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, अग्रसेन सर्किल अजमेर में सकल अग्रवाल समाज समाज अजमेर एवं महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समाज बंधुओं व मातृ शक्ति तथा युवाओं को संबोधित करते हुए यह आव्हान किया, श्री गर्ग ने कहा कि लिव इन रिलेशनशीप में रहने वाले कई बच्चे सुरक्षा मांगने के लिए आते हैं इसमें ज्यादा गलती अभिभावक की है क्योंकि वे अपने बच्चों को पास बैठाकर अपना इतिहास, संस्कृति आदि के बारे में बताते ही नही है, अभिभावक को भी खाना खाते समय तथा अन्य समय मोबाइल का प्रयोग करने के बजाय बच्चों की तरफ ध्यान देकर उन्हे अपनापन देना चाहिए l उन्होंने वर्तमान में तेजी से बढ़ रही प्रिवेडिंग जैसी कुरीति को भी समाज के लिए घातक बताते हुए इसका विरोध कर इसे सख्ती से बंद करने की आवश्यकता पर जोर दिया l
श्री गर्ग ने कहा कि हमारे समाज को अपने बच्चों को व्यवसाय के साथ ही उच्च शिक्षा कराकर आई ए एस, आई पी एस, आर ए एस, आर पी एस व आर जे एस जैसी उच्च परीक्षाओं की तैयारी में पूरा सहयोग करना चाहिए l अग्रवाल समाज हर क्षेत्र में अग्रणी रहता है तथा हमारे समाज के कोई भी बंधु या बहन आगे बढ़ते हैं तो हम सबको मिलकर उनका सहयोग करना चाहिए उन्होंने बताया कि गत दिनों आर जे एस के परिणाम में 220 जनों का चयन हुआ था उनमें 20 अग्रवाल थे तथा इन 20 में 17 महिला थी हालांकि 220 में से हमारे समाज के कम से कम 40 जनों का चयन होना चाहिए था फिर में महिलाओं ने नाम रोशन किया है हमें इसी तरह अन्य श्रेणी में भी आगे आना होगा l
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सीताराम गोयल ने स्वागत भाषण देते हुए स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा तथा कार्यक्रम संयोजक अशोक पंसारी ने मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार गर्ग व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता गर्ग का परिचय देते हुए सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा समाज की समस्याओं की और उनका ध्यान आकर्षित किया l कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल ने किया तथा अंत में कार्यक्रम संयोजक गिरधारीलाल मंगल ने मुख्य अतिथि व कार्यक्रम में आये सभी समाज बंधुओं व मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम के प्रारंभ में न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता गर्ग, अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल, कार्यक्रम संयोजक अशोक पंसारी व गिरधारीलाल मंगल ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार गर्ग व श्रीमती संगीता गर्ग का सकल अग्रवाल समाज व महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की और से शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर व अग्र भागवत ग्रंथ तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग के साथ जिला न्यायाधीश श्री विक्रांत गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री कृष्ण मुरारी जिंदल, वरिष्ठ सलाहकार श्री राकेश चौधरी तथा बाल सचिवालय राज. उच्च न्यायालय से श्रीमती कृष्णा वैष्णव भी मौजूद थे इनका भी सकल अग्रवाल समाज की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l
मुख्य अतिथि न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता गर्ग व अन्य अतिथियों का स्वागत करने वाले अग्रवाल समाज बंधुओं व मातृशक्ति में मुख्य रूप से अग्रवाल पाठशाला सभा अध्यक्ष श्री सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल, कार्यक्रम संयोजक अशोक पंसारी, गिरधारीलाल मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, शिवशंकर फतहपुरिया, लोकेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, प्रदीप बंसल, श्रीमती अंजना पंसारी, श्रीमती कमलेश मंगल, श्रीमती मीनू मित्तल, श्रीमती वर्षा फतहपुरिया व श्रीमती रेणु मित्तल तथा श्रीमती द्रोपती अग्रवाल, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मीना शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व प्रसिद्ध ब्लॉगर एस पी मित्तल, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, लक्ष्मी नारायण हटूका, अमित डाणी, कैलाशचंद गोयल, एडवोकेट अजय गोयल, दीपक ऐरन, गिरिराज अग्रवाल व सुरेश गोयल आदि शामिल थे l
कार्यक्रम में डॉ विष्णु चौधरी, ओमप्रकाश गर्ग, राजेंद्र मित्तल, अजय अग्रवाल, मुकुल डाणी, अशोक गोयल, उमेश गर्ग, दिनेश प्रणामी, भारत भूषण बंसल, संजय अत्तार, रमेश चंद मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, पीयूष अग्रवाल, संदीप बंसल, अनिल बाडमेरी, कमल किशोर गर्ग, एस एन मोदी, श्रीराम फतहपुरिया, राकेश हटूका, अनुपम गोयल, ललित डीडवानिया, कृष्ण गोपाल गोयल, लक्ष्मी नारायण बंसल, एडवोकेट रजत बंसल, बालकिशन मित्तल, भावेश मंगल, राजेश गोयल, कमल किशोर गर्ग, प्रकाश गोयल, अनिल गर्ग, राजकुमार गर्ग, राकेश टकसाली, अरविंद गर्ग, विपुल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, भव्य अग्रवाल, श्रीमती वंदना गोयल, श्रीमती प्रियंका मंगल, श्रीमती इंद्रा अग्रवाल, श्रीमती अंजना अग्रवाल व श्रीमती संतोष मित्तल सहित अनेक समाज बंधु व मातृ शक्ति उपस्थित थे l
शैलेंद्र अग्रवाल
9414280962,7891884488