अजमेर 24 जुलाई ( ) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सुपुत्र व आर सी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत तथा आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ व कांग्रेस नेता महेश मोरदिया के आज अजमेर आगमन पर अजमेर शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, ब्लॉक संगठन महासचिव आरिफ खान, विकास चौहान, प्रिंस ओबीडाया, भवानी धाबाई, युनुस शेख, सुमित मित्तल, विकास खारोल, राजेश ओझा, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, निर्मल पारीक व अशरफ अली आदि कांग्रेसजनों ने उनका माल्यार्पण कर व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया तथा संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की l
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष बहादुर सिंह पिपरोली, संपत सिंह तिलोरा, शिव सिंह जादौन, विक्रम सिंह अरडका व रूप सिंह कानावत ने भी श्री वैभव गहलोत, श्री धर्मेंद्र राठौड़ व महेश मोरदिया का माल्यार्पण कर व साफ़ा बंधवाकर स्वागत किया l
शैलेंद्र अग्रवाल
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488