जल्द रिलीज होगा संजय बेड़िया गिरगांवकर और कुमार सानू का नया गाना “हाय मेरा दिल”, टीजर हुआ आउट

“हाय मेरा दिल” का टीज़र हुआ आउट: कुमार सानू की आवाज़ में रोमांस की वापसी, जल्द होगी भव्य रिलीज़
निर्माता संजय बेड़िया गिरगांवकर ने 90 के दशक के सदाबहार गायक कुमार सानू को लेकर एक नया रोमांटिक गाना “हाय मेरा दिल” बनाया है, जो जल्द ही रिलीज होगा। आज गाने का मनमोहक टीजर आउट कर दिया गया है। गाने की खास बात ये है कि इसमें कुमार सानू अपनी आवाज से फिर से लोगों को दीवाना बनाने आ रहे हैं। ये कहना है गाने के निर्माता संजय बेड़िया गिरगांवकर का।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=L-fVvOSZAMg

टीजर आउट होने के बाद प्रोड्यूसर संजय बेड़िया गिरगांवकर ने बताया कि यह गाना उन सभी लोगों को समर्पित है, जो सच्चे प्यार और शुद्ध भावनाओं पर विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद था कि आज की पीढ़ी को 90 के दशक के रोमांटिक जादू से रूबरू कराएं, और इसके लिए कुमार सानू से बेहतर कोई नहीं हो सकता था।” आगे कहा कि गाने का टीज़र रिलीज़ होते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। दर्शकों को अब इसके फुल वीडियो सॉन्ग का इंतज़ार है, जो जल्दी ही रिलीज़ किया जाएगा। टीज़र से जाहिर है कि “हाय मेरा दिल” न केवल एक गीत है, बल्कि यह प्रेम, संगीत और भावनाओं का एक संगीतमय अनुभव बनने जा रहा है।

आपको बता दें कि टीज़र के आउट होते ही दर्शकों और कुमार सानू के प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है। इस रोमांटिक गाने में महिमा गुप्ता और विश्वास सराफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जिनकी केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेज़ेंस को लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही चर्चा तेज़ हो गई है। कुमार सानू की आवाज़ में रचा-बसा यह गीत एक बार फिर पुराने समय की भावनाओं को जगाता है, जब संगीत सीधे दिलों को छूता था। टीज़र में भावनात्मक अभिव्यक्ति, मोहक लोकेशंस और क्लासिक टच की झलक मिलती है, जो दर्शकों को न केवल संगीत से जोड़ता है, बल्कि उन्हें एक खूबसूरत कहानी का हिस्सा भी बनाता है। इसकी भव्यता और क्लासिक अपील इसे आज के ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो से अलग बनाती है।

“हाय मेरा दिल” को लिखा और संगीतबद्ध किया है मशहूर गीतकार-संगीतकार संजय चतुर्वेदी ने। संगीत को मैनेज किया है सारिका चतुर्वेदी ने, जबकि म्यूज़िक अरेंज और मिक्स किया है देबाशीष भट्टाचार्य ने। सह-एरेंजर और मिक्सिंग की ज़िम्मेदारी ईशिका हीरवे ने संभाली है। गाने का निर्देशन किया है मुनीश कल्याण (कल्याण फिल्म्स) ने, वहीं अरविंद कुमार ने सह-निर्देशक की भूमिका निभाई है। गाने की कोरियोग्राफी की ज़िम्मेदारी संभाली है अनूप राय ने, जिन्होंने भावनाओं और लय का सुंदर सामंजस्य प्रस्तुत किया है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!