भारतीय शिशु बाल अकैडमी में डॉ एम के जैन मध्य प्रदेश से चुने गए एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेम्बर

नई दिल्ली/ विदिशा । भारतीय शिशु बाल अकैडमी में डॉ एम के जैन मध्य प्रदेश से एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेम्बर चुने गए है । ज्ञातव्य है कि डॉ एम के जैन विदिशा जैसी नव उदित शाखा के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वर्तमान में वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मध्य प्रदेश से केंद्रीय कार्य कारिणी के सदस्य के रूप में कार्यरत है और समर्पित शिशु स्वास्थ्य सेवा के लिए जाने जाते है उनके बेटे डॉ मोहित जैन ने आज ही इंदौर के ख्यातिनाम श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस से एमडी पीडियाट्रिक्स उत्तीर्ण करने में भी सफलता प्राप्त की है ।
         इस दोहरी उपलब्धि पर प्रदेश के वरिष्ठ आईएपी सदस्यों – ग्वालियर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सी पी बंसल ग्वालियर, डॉ मुकुल तिवारी, डॉ अजय गौर, छतरपुर से डॉ एम एल अग्निहोत्री, डॉ नीरज द्विवेदी, इंदौर से डॉ एच आर हरियानी, डॉ पी वाल्वेकर, डॉ के के अरोरा, डॉ व्ही पी गोस्वामी, डॉ राजीव संघवी, उज्जैन से डॉ जगदीश मांडलिया, डॉ प्रमोद कौशिक, देवास से डॉ प्रशांत वड़गवालकर, मंदसौर से डॉ एस एम जैन, रतलाम से डॉ ए पी सिंह, नीमच से डॉ मनीष चमड़िया, भोपाल से डॉ चन्द्रहास शर्मा, डॉ रश्मि द्विवेदी, डॉ पंकज शुक्ला, डॉ राजन क्षेत्रपाल, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ महेश माहेश्वरी, डॉ राजेश टिक्कस, डॉ दिनेश मेकले, डॉ प्रवीण चौधरी, डॉ सुनील पंड्या एवं डॉ शिव आर के दुबे, विदिशा से डॉ इमरान एच बोहरा एवं अग्रज एवं मार्गदर्शक संकल्प पुरुष डॉ नवीन शर्मा, डॉ नीति अग्रवाल, डॉ सुरेन्द्र सोनकर, डॉ सुमत जैन, डॉ राजीव जैन, डॉ राहुल जैन, डॉ शरद गेडाम, डॉ आकाश जैन, डॉ प्रियाशा त्रिपाठी, डॉ दीपक उइके तथा डॉ हेमंत यादव, रायसेन से डॉ आलोक राय, बिना से डॉ अजब सिंह ठाकुर, छिंदवाड़ा से डॉ सुशील राठी एवं डॉ अल्पना शकला, सागर से डॉ रामानुज गुप्ता, डॉ संज्योत महेश्वरी, डॉ मधु जैन, डॉ नीना गिडियन एवं डॉ अंकित जैन, जबलपुर से डॉ अरविंद जैन, डॉ पुष्पराज भटेले, डॉ सुनील बहल, डॉ दीपक साहू, डॉ एस सी जेठी, डॉ अजय सराफ एवं डॉ एस के राय, रीवा से डॉ एच पी सिंह, सतना से डॉ राकेश जैन, कटनी से डॉ अशोक चौदह, डॉ मनीष मिश्रा एवं मित्रो शुभ चिंतकों तथा परिजनों ने शुभ कामना एवं बधाई प्रेषित की है ।
        इस अवसर पर डॉ एम के जैन ने बताया कि प्रदेश के बच्चों के हित में कार्य करने के लिये हमेशा तत्पर रहूँगा । इस अवसर पर सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ ।
error: Content is protected !!