राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्काउट्स व गाइडस ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एकता दिवस की शपथ दिलाई गई साथ ही विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया । कालेल ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उनकी 10 शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। आर एन रावत ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था प्रधान रेखा चौहान, मेघराज मुंडवाडिया, मिनी उबाना सहित स्टॉफ साथियों ने अपनी सहभागिता निभाई।