अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान संपूर्ण राजस्थान से आए 30 कलाकारों ने ब्रह्मा मंदिर स्थित एंट्री प्लाजा में अपने कैनवास पर पुष्कर के विभिन्न रंगों को उकेरा l
प्रांतीय कला शिविर के समापन समारोह की मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर ज्योति ककवानी ने कहा कलाकारों ने अपने कैनवास पर संपूर्ण मेला क्षेत्र को कैनवास पर चित्रित कर दिया, इस प्रकार के कला शिविर सांस्कृतिक धरोहर होती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर एवं जनार्दन शर्मा आयुक्त नगर परिषद थे। कार्यक्रम संयोजक लोक कला संस्थान के संजय कुमार सेठी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान पहली बार ब्रह्मा मंदिर स्थित एंट्री प्लाजा पर कला शिविर का आयोजन किया गया है “धोरों के रंग पुष्कर मेले के संग” इस शिविर का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया l
राजस्थान के ख्याति प्राप्त जल रंग एवं एक्रेलिक रंगो के 30 कलाकारों को आमंत्रित किया था l शिविर के समापन पर निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी एंट्री प्लाजा पर आयोजित के गई l
शिविर के दौरान मांडणा कलाकार संजय कुमार सेठी पर्यटकों के लिए निशुल्क राजस्थानी मांडणा कार्यशाला आयोजित की l
शिविर में महेश कुमावत एवं अनुराग मेहता ने पुष्कर के घाटों को चित्रित किया , राकेश प्रजापत एवं युगांश कश्यप ने राजस्थानी पगड़ी वाले भायो निहारिका राठौर द्वारा ब्रह्मा मंदिर, मनोज प्रजापति, रेखा अग्रवाल, निकिता, सचिन साकलकर, राकेश कुमावत, , इंदु खंडेलवाल, सौम्या तिवारी, संत कुमार, कपिल, प्रजेंशट, बनवारी लाल, डॉ शशि शर्मा, शोभा शर्मा, दो मंजूश्री गुप्ता, पन्नालाल सेन, महेश कुमावत इत्यादि कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया
कार्यक्रम में सुमन वैष्णव, मीनाक्षी मंगल एवं प्रियंका सेठी का सहयोग रहा l