भरतपुर। केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि भारत सरकार ने जो महात्मा गॉधी ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना प्रारम्भ की है वह विश्व में एक मिशाल है। शुक्रवार को बयाना के बागड फील्ड में आयोजित किसान सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते उन्होंने काग्रेस के विरोधियो पर निशाना साधते कहा कि कुछ निहित स्वार्थी लोग सत्ता प्राप्ती के लिये हर तरह के हथकंडे अपनाने में लगे है किन्तु राजनैतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे ईमानदार व विकास में रूचि लेने वाले लोगों को ही प्रोत्साहित करना होगा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपने अधिकार प्राप्त करना सभी का हक है और विगत वर्षों में गुर्जर आरक्षण आंदोलनों के दौरान शहीद हुये लोगों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा और गुर्जर समाज को आरक्षण का लाभ दिलाने के हर संभव प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत गुर्जरों को 5 प्रतिशत कोटे के आरक्षण का लाभ शीघ्र मिलने लगे। सम्मेलन में राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह सूपा, पूर्व मंत्राी सम्पत सिंह व भरोसी लाल जाटव , सांसद रतन ंिसंह, पूर्व विधायक निर्भय जाटव, महेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
-मोहन गुप्ता