बंधन तोड़ मिलावे राम – संत औंकार

16-6-2013 05 kकेकड़ी I भक्ति स्वतंत्र हैं इसमें किसी प्रकार का बंधन नहीं होता सदगुरू ही बंधनों को तोड़ रमे राम के परम पिता परमात्मा के दर्शन कराते हैं। ये उद्गार संत औंकार ने अजमेर रोड़ पर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित सत्संग के दौरान व्यक्त किये।
निरंकारी सत्संग मण्डल प्रवक्ता रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि संत ने सत्संग के दौरान कहा कि सारी सृष्टि में विशेषता सिर्फ मनुष्य को ही प्राप्त हैं इन्सान को प्रशंसा में फूलना नहीं चाहिए व निन्दा में गुस्सा नहीं होना चाहिए,समरस रहकर जीवन जीना चाहिए,प्रभु परमात्मा ने स्वासों रूपी पूंजी इंसान को दी हैं,इंसान बैठते हुए एक मिनट में 12 बार तथा चलते समय 18 बार,सोते समय 20 बार तथा क्रोध में आने पर 40 बार सांस लेता हैं। इसलिये इंसान को क्रोध नहीं करके सबसे प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए जिस इंसान के जीवन में गुरमत आ जाती हैं वह कभी मनमत नहीं करता। रावण के जीवन में गुणमत नहीं थी उसने मनमत की इसलिये आज उसके लिये कहा जाता हैं एक लाख पूत सवालाख नाती-जिसके घर दिया ना बाती।
जिस इंसान के जीवन में गुरमत नहीं हैं,विश्वास नहीं हैं वह इंसान भक्ति नहीं कर सकता हैं। मानव जीवन में गुरू का होना आवश्यक हैं।
सत्संग के दौरान गेहीमल,चांदनी,आशा,संगीता,कोमल,कृष्णा,गोपाल,माया ने गीत विचार प्रस्तुत किये। संत का स्वागत सेवादल इंचार्ज लक्ष्मण धनजानी द्वारा तथ कार्यक्रम का संचालन अशोक रंगवानी द्वारा किया गया।
विद्युत कर्मचारी संघ का विलय
राजस्थान राज्य विद्युत कर्मचारी फेडरेशन इन्टक से संबंध विद्युत कर्मचारी संघ अजमेर की केकड़ी,सावर,सरवाड़,बिजयनगर,ब्यावर,जवाजा प्रसारण अजमेर की आम सभा जगदंबा छात्रावास में संपन्न हुई,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय पारित कर विद्युत कर्मचारी संघ का विलय अजमेर जिला विद्युत मजदूर कांग्रेस में कर दिया गया। आम सभा के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट निर्मल चौधरी थे तथा अध्यक्षता मोड़ सिंह राणावत द्वारा की गई। आमसभा में मुख्यअतिथि सहित रमणीक लाल,रमेश चन्द्र चितोडिय़ा,राजेश कुमार खटनाल,नारायण लाल,अलाद्दीन,हरीराम,बिरम सिंह,हेमराज,दीपक शर्मा,रूपचन्द्र बोरा,कालू खां,गोरधन लाल मोहन सिंह का माल्यापर्ण कर साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। सभा में श्रमिकों की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई तथा केकड़ी,सावर व सरवाड़ शाखाओं के चुनाव भी संपन्न हुए।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि इन्टक के बिजली कर्मचारी गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में कार्यरत हैं जो जनता को यह जानकारी दे कि बिजली की दरें विद्युत कंपनियों ने बढ़ाई हैं उसका प्रभाव किसानों,छोटे घरेलू वाणिज्यिक कनैक्शनों पर नहीं पड़ेगा इस भार को सरकार वहन करेगी,जिसके लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 हजार 774 करोड़ रूपये का अनुदान बिजली कंपनियों को दिया हैं।सभा को संबोधित करते हुए मोड़ सिंह राणावत एवं रमेश चन्द चितोडिय़ा ने श्रमिकों को समस्याओं का निराकरण करवाने का भरोसा दिलाते हुए विलय के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।
चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा
16-6-2013 04 kशहर में चोरों का एक बार फिर आतंक फैर रहा हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। चोर पहले तो सूने मकानों व अन्य स्थानों को ही निशाना बनाते थे मगर अब तो चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा और भगवान के मंदिर पर धावा बोलते हुए वहां से नकदी चुरा ली।
शहर के सदर बाजार में स्थित गणेश मंदिर से अज्ञात चोरों ने विगत रात्री ताले तोड़ कर नकदी चुरा ली तथा बजरंग दल द्वारा मंदिर में रखवाया गया गौ-सेवा रक्षा दानपात्र भी ले उड़े। चोरी की इस घटना से धर्मप्रेमियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हैं। घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल के जिला संयोजक राकेश शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंच संपूर्ण जानकारी ली तथा कहा कि एक ही स्थान पर बार-बार ऐसी घटनाओं का होना खेदजनक हैं। साथ ही उन्होने कहा कि इससे पूर्व भी इसी स्थान पर चोरी हो चुकी हैं परन्तु ठोस कार्यवाही के अभाव में चोरों के होसले बुलंद हैं। धर्मप्रेमियों ने अज्ञात चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की हैं। वहीं सदर बाजार के दुकानदारों ने केकड़ी पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठाये हैं,उनका कहना हैं कि चोरी की भनक लगते ही देर रात को केकड़ी पुलिस को सूचित कर दिया गया था बावजूद इसके पुलिस मंदिर में सुबह पहुंची।
शहर का हृदय स्थल हैं – चोरों ने जिस गणेश मंदिर को निशाना बनाया हैं वह शहर का हृदय स्थल हैं तथा जिस मार्ग पर यह मंदिर स्थित हैं वहां पूरी रात आवाजाही रहती हैं फिर भी चोरों ने बेखोफ होकर वारदात को अंजाम दिया जिससे साफ होता हैं कि चोरों के होंसले कितने बुलंद हैं और यह भी कि उनके जहन में पुलिस का कितना डर हैं।
पियूष राठी

error: Content is protected !!