‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द में बाधक-छद्म धर्मनिरपेक्षता’’ विषय पर एक व्याख्यान

अजमेर। प्रज्ञा प्रवाह अजयमेरू के तत्वाधान में ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द में बाधक-छद्म धर्मनिरपेक्षता’’ विषय पर एक व्याख्यान कल 24 अक्टूबर को सांय 05ः30 बजे से पत्रकार भवन, पुराने मित्तल हॉस्पिटल के पास, वैशाली नगर, अजमेर में आयोजित होगा। इस व्यख्यान के लिये पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ‘परमार्थ आश्रम’ हरिद्वार से मुख्य वक्ता के रूप में आ रहे है। इस कार्यक्रम में आशीर्वाद उदबोधन ‘चित्रकुट धाम’ पुष्कर राज के संत श्री पाठक जी महाराज देगें।
इस व्याख्यान में शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेगें।
-ओम प्रकाश सोमानी
संयोजक
मो. 9530101234
error: Content is protected !!