मतदान का लोकपर्व रविवार को, अवश्य करे मतदान

election01अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव गालरिया ओर पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ओर त्रुटिरहित चुनाव कराने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए है। लगातार सुरक्षा बल विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों व मतदान केन्द्रों में भ्रमण कर रहे है जिससे आम मतदाता स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए आश्वस्त हों। संभागीय आयुक्त आर.के.मीना की मौजूदगी में शनिवार सुबह पाॅलोटेक्निक काॅलेज में सभी मतदान दलों के पीठासीन सहित अन्य मतदान दल अधिकारियों केा अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद मतदान दलों ने रवानगी ली। दो चरणों में रवाना हुए मतदान दलों के प्रथम चरण में ब्यावर, मसूदा, केकड़ी व पुष्कर ओर दूसरे चरण में किशनगढ़, नसीराबाद, अजमेर उत्तर व दक्षिण के मतदान दल अपनी मतदान सामग्री ओर आंवटित वाहन लेकर रवाना हुए।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान दल सामग्री, पी.ओ.एल., ई.वी.एम. मशीन सहित अन्य सामग्री देने के लिए लगाए गए लगभग 400 विभिन्न काउन्टर के फलस्वरूप मतदान दलों ने आराम से अपनी सामग्री प्राप्त की। वाहन आंवटन की व्यवस्था भी विधानसभावार की गई जिससे मतदान दलों को अपना वाहन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। इसी प्रकार पुलिस बल भी आसानी से मतदान दल को उपलब्ध कराए गए। दोपहर एक बजे तक  पाॅलोटेक्निक काॅलेज से 80 प्रतिशत से अधिक मतदान दल प्रस्थान कर चुके थे। किन्हंीं कारण वश मतदान दल के किसी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर तत्काल आरक्षित मतदान अधिकारी को लगाकर मतदान दल को रवाना किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव गालरिया व पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव लगातार पाॅलीटेक्निक काॅलेज में लगाए गए विभिन्न काउन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देख रहे थे और मतदान दल के अधिकारियों से जानकारी ले रहे थे। उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।

error: Content is protected !!