मदस विवि में अन्तर्महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता

DSC_2380DSC_2239DSC_2292अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में छात्र कल्याण के अन्तर्गत दिनांक 22 जनवरी 2014 को अन्तर्महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ;प्ब्ब्ब्.2014द्ध का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्री राम खिलाड़ी मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मीणा ने इस अवसर पर कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों का दायित्व न केवल पाठ्यक्रमों में निहित अध्ययन अध्यापन है, बल्कि छात्रों में सहशैक्षणिक गतिविधियों द्वारा उनमें कला, संस्कृति व संगठनात्मक नेतृत्व सहित सर्वांगीण विकास करना भी है, श्री मीणा ने कहा कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती है, कुलपति ने सभी प्रतिभागीयों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सौहार्दपूर्ण वातावरण में करने का आह्वान किया, तथा इस प्रकार की टीम के गठन के लिये प्रोत्साहित किया जो बणी-ठणी 2014 में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अधिक से अधिक पुरस्कार प्राप्त करे, मीणा ने प्रतिभागीयों को यह भी कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में पूर्व की अपेक्षा अधिक सुविधा-संसाधनों का लाभ उठाते हुए हर क्षैत्र में उन्नति करते हुए अपने शैक्षणिक उन्नयन को भी बरकरार रखें अंत में सभी प्रतिभागियों, प्रबंधकों तथा शिक्षकों का अच्छी व्यवस्था के लिये आभार प्रकट किया। डॉ. शिवदयाल सिंह, डीन छात्र कल्याण, ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया । सहअधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. अश्विनी तिवारी ने प्ब्ब्ब्.2014 की दो दिवसीय विस्तृत् रुप रेखा प्रस्तुत की जिसके अन्तर्गत पेन्टिग/स्केचिंग, भू-अलंकरण, मेंहदी, म्यूजिक, डांस, वादविवाद, जस्ट ए मिनिट, माइम व फैशन शो आदि समेत कुल 21 प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेंगीे। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की लगभग 30 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 250 प्रतिभागी/विद्यार्थी भाग लेंगे। इनमें विजेता रही टीमें आगामी बणी ठणी-2014 में मदसविवि का प्रतिनिधित्व करेगी। 30 व 31 जनवरी 2014 को आयोजित बणी ठणी-2014 में हिस्सा लेने के लिये देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की 172 टीमों को उपरोक्त इवेन्टस में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष राकेश घौसल्या ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को बिना परिणामों की परवाह किये, पूरे उत्साह के साथ अपना सर्वोत्तम प्रस्तुत करने का आग्रह किया। अंत में सांस्कृतिक सचिव प्रशाली शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजू शर्मा ने किया। आज दिनांक 22 जनवरी को पेंटिंग स्केचिंग में पोस्टर मेकिंग, भूअलंकरण में रंगोली, मांडणा, मेहंदी, एकल व समूह गायन, साहित्य में हिन्दी व इंगलिश डिबेट, तथा माइम व मूकाभिनय प्रतियोगिताऐं आयोजित की गईं। एकल उप-शास्त्रीय गायन में. अंतरा रामचंदानी ने – क्यों न हम तुम. गौरव माथुर ने पीया रे पीया रे, गिरजेश भंसाली ने ओ साथी रे तेरे बिना, जितेन्द्र कुमार ने मिली है आजादी हमको, पवन सोलंकी ने तुमको पाया है तो जैसे खोया है, अंजू शर्मा ने तेरी दिवानी…., जूडी एम सिरिल ने दया सागर ……, खुशबू ने दिल है छोटा सा, राधा शर्मा ने पंछी सुर में गाते हैं, मनीषा टांक ने लम्बी जुदाई, रवीन्द्र चौधरी ने जानम देखलो मिट गई दूरीयॉं, स्वर्णीमा शर्मा ने आवाज दो हमको, शालीनी ने दमादम मस्त कलंदर , उत्पल्ला पाराशर ने चुरा लिया है तुमने , मोहित अवस्थी ने तुम मिला रे, दीपेन्द्र सिंह ने ओ री चिरैया, कृष्ण लाल ने हमें तुम से प्यार कितना, निहारिका सोलोमन ने जब तक जीउॅं तथा. रोहित शर्मा ओ खिड़की वाली .गाया।
समूह उप-शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में सोफिया गर्ल्स कॉलेज, योग एवम चेतना विभाग मदस विवि, दयाननद महाविद्यालय अजमेर तथा आर्य नारायणी देवी महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। इसी प्रकार क्षैत्रीय एकल गायन प्रतियोगिता में रोहित शर्मा, जूडी एम सिरिल, मनीषा तथा स्वर्णीमा शर्मा ने भाग लिया। एकल संगीत वादन में यश भाटीया (तबला), अमंेदा मैरी ट्रोट (पियानो), शाहरुख अली ( बांसुरी)प्रतिभागी रहे। तथा पाश्चात्य गायन एकल में अंतरा रामचंदानी, रोशमीन सनी ने प्रस्तुति दी। राजनीति ही भ्रष्टाचार की पोषक है विषय पर हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में देवेश बडीवाल, प्राची मेहरा, लक्ष्मी नारायण बैरवा, कृतिका सिकरवाल, रविंद्र मुवाल, कुमुद खत्री, रिया लांस, कीनल भट्ट, रश्मि खोटानी, तथा दीक्षा शर्मा ने भाग लिया। कल दिनांक 23 जनवरी को एकल लोक नृत्य, समूह लोक नृत्य, भारतीय शास्त्रीय नृत्य पाश्चात्य एकल नृत्य, पाश्चात्य समूह नृत्य तथा अंत में फैशन शो का आयोजन किया जायेगा।
डॉ. राजू शर्मा
मीडिया प्रभारी)

error: Content is protected !!