गणतंत्र दिवस समारोह पटेल मैदान पर, जाट फहराएंगे ध्वज

patel stadium 450अजमेर। गणतंत्र दिवस पर कल 26 जनवरी को अजमेर के पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में राज्य के जलसंसाधन मंत्री श्री सांवरलाल जाट झंडारोहण करेंगे। परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
प्रो. जाट प्रात: साढे 9 बजे पटेल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात सामूहिक परेड का निरीक्षण करेंगे।
गणतंत्र दिवस समारोह की मार्च पास्ट में विभिन्न सुरक्षा बल की टुकडिय़ां, एनसीसी केडेट्स, स्काउट्स व गाइड्स, बैण्ड भाग लेंगे। इसके बाद राज्यपाल का संदेश सुनाया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में लगभग एक हजार बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम एवं छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद विविध झांकियों निकाली जाएगी।

जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित
अजमेर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक संध्या में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना, संस्कार सीनियर सैकंडरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मीनू मनोविकास मंन्दिर के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद ईस्ट पॉइंट सीनियर सैकंडरी स्कूल, सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंट स्टिवन्ज सीनियर सैकंडरी स्कूल एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय की विद्यार्थियों ने सामूहिक गान एवं एच के एच पब्लिक स्कूल द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी गई।
इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्रसिंह राठौड ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व सचिव श्री मिरजूराम शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्वागत व अभिनंदन की रस्म अदा की। पुरस्कार वितरण एवं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

error: Content is protected !!