महाशिवरात्री पर बूढ़ा पुष्कर में हुआ मेले का आयोजन

a2a3a4a5अजमेर। पौराणिक तीर्थ बूढ़ा पुष्कर में आज शिवरात्री का मेला भक्ति, आराधना के साथ सम्पन्न हुआ। सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालू बूढ़ा पुष्कर के जल कुण्डों में डुबकी लगाकर स्नान किया एवं भगवान शिव के रूद्र पुष्कर में दुग्धाभिषेक कर अपने श्रद्धा अर्पित की। सूर्योदय के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन ढोल ढमाकों के साथ भजन गीत गाते हुए बूढ़ा पुष्कर पहुंची। बूढ़ा पुष्कर के घाटों पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव की स्तुति की जा रही थी, वहीं दूसरी और सैकड़ों श्रद्धालू जोड़े यज्ञ में आहूतियाँ दे रहे थे। बूढ़ा पुष्कर के नवनिर्मित घाटों पर साधू संयासीयों का जमावड़ा लगा रहा। दिन ढलते-ढलते प्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु के भजन लहरियों ने श्रद्धालूओं को भावविभोर कर दिया। सायंकाल बूढ़ा पुष्कर के घाटों पर महा आरती का आयोजन किया गया। जलकुण्डो में श्रद्धालूओं में दीपदानकर तीर्थ के विकास के लिये अपने आप को संकल्पबद्ध किया। प्रातःकाल से ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका पुष्कर एवं पर्यटन विभाग ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में जुट गये। कार्यक्रम में हरिसेवाधाम भीलवाड़ा के महंत श्री हंसराम जी महाराज, मसानिया भैरवनाथ धाम राजगढ़ के उपासक श्री चम्पालाल जी महाराज, कपालेश्वर मठ पुष्कर के मंहत श्री सेवानन्दगिरी जी महाराज, हनुमान मंदिर बूढ़ा पुष्कर के महंत श्री बालकनाथ जी महाराज, देवनारायण मंदिर के महंत श्री मेवाराम जी महाराज, ईश्वरमनोहर उदासीन आश्रम के महंत श्री स्वरूप जी महाराज सहित अनेक संत महात्माओं ने धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्रधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री औंकार सिंह लखावत, पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत, विधायक श्री सुरेश रावत, श्री भागीरथ चौधरी, श्रीमती अनिता भदेल, नगर पालिका पुष्कर की अध्यक्ष श्रीमती मंजु कुडिया, नगर सुधार न्यास अजमेर पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन साहनी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल सिंगाडिया सहित अनेक जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।
बूढ़ा पुष्कर मेले का शुभारंम्भ संत महात्माओं के झण्डारोहण के साथ हुआ। बू़ढ़ा पुष्कर में तीर्थ राज पुष्कर की पौराणिक जानकारी वाली कला दीर्घा प्रारम्भ की गयी। कुमार विशु और संत महात्माओं का मेला आयोजन समिति की ओर से श्री सम्पत सांखला, कंवलप्रकाश, श्री नन्दकिशोर पाराशर, श्री भैरू गुर्जर, हेमन्त सैन, शक्तिसिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
error: Content is protected !!