बोर्ड परीक्षाओं की सामग्री विषेष वाहनों के जरिये रवाना

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की छः मार्च से प्रारम्भ होने वाली वर्ष-2014 की परीक्षाओं के लिये परीक्षा सामग्री विषेष वाहनों के जरिये रवाना की गई। प्रातः बोर्ड परिसर में बोर्ड प्रषासक एवं सम्भागीय आयुक्त श्री आर.के. मीणा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर परीक्षा सामग्री के वाहनों की रवानगी की। इसके जरीये बोर्ड ने प्रदेष के परीक्षा केन्द्रों की बैठक व्यवस्था, उपस्थिति पत्रक और परीक्षा के दौरान काम में आने वाली सभी सामग्री परीक्षा केन्द्रों के लिये भेजी है। परीक्षा सामग्री ले जाने वाले सभी ट्रिप प्रभारियों को निर्देष दिये गये हैं कि वे प्रत्येक दो घण्टे में बोर्ड कंट्रोल रूम को अपने स्थान के बारे में जानकारी दें। परीक्षा सामग्री रविवार तक राज्य के सभी जिलों में यथास्थान पहुॅंच जायेगी।
श्री मीणा ने प्रातः पूजा अर्चना कर केन्द्रीय कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया। बोर्ड का केन्द्रीय कंट्रोल रूम प्रातः 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक तीन पारियों में परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। बोर्ड कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0145-2628499, 2631310, 2631314, 2622877 एवं फैक्स नम्बर 0145-2627394 हैं। कंट्रोल रूम में प्राप्त षिकायत का इन्द्राज कर उसकी क्रम संख्या, षिकायतकर्ता को दी जायेगी ताकि षिकायतकर्ता उस क्रम संख्या से अपनी सूचना प्राप्त कर सके। इसी प्रकार सभी षिक्षा उप निदेषक (माध्यमिक) और प्रत्येेक जिले में जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है। इन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर वही होगा जो जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय का है। बीकानेर स्थित (माध्यमिक) षिक्षा निदेषालय में बोर्ड परीक्षाओं के लिये स्थापित कंट्रोल रूम ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया हैं। ये कंट्रोल रूम प्रातः 7 से रात्रि 8 बजे तक कार्यरत रहेंगे। बोर्ड कंट्रोल रूम के उद्घाटन के अवसर पर बोर्ड के सचिव अजय कुमार शुक्ला, मुख्य परीक्षा नियंत्रक आर.बी. गुप्ता, निदेषक (गोपनीय) जी.के. माथुर, उप निदेषक (गोपनीय) कमल गर्ग, उप निदेषक (परीक्षा) षिवशंकर अग्रवाल भी उपस्थित थे।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!