विशाल सिन्धियत मेला 29 मार्च को आजाद पार्क पर

Sindhiyat_Meloअजमेर-सिन्धु समिति (रजि.) अजमेर द्वारा 29-03-2013 शनिवार को आजाद पार्क (विजय लक्ष्मी पार्क के पास) ‘‘सिन्धियत मेले’’ का आयोजन किया जा रहा है । मेला संयोजक जयकिशन हिरवाणी ने बताया कि समिति द्वारा विगत 14 वर्षों से ऐसे मनोरंजक मेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य जहां एक और सिन्धी सभ्यता एंव संस्कृति का प्रचार एवं प्रसार करना है वहीं मेले से बचाई गई राशि से समाज के जरुरतमन्द परिवारों को सहयोग प्रदान करना है ।
सचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन शाम 5ः00 बजे हरिशेवा धाम भीलवाड़ा के महन्त स्वामी हंसराम, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के मंहत स्वामी स्वरुपदास, अखिल भारतीय सिन्धी साधू समाज के महामंत्री स्वामी श्यामदास एवं प्रमुख संतों द्वारा भगवान झूलेलाल की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित कर किया जायेगा। इस अवसर पर अलवर से पूज्य झेलेलाल की बहिराणा मण्डली व इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर से झूलेलाल की सवारी सजाई जायेगी ।
मेला सह-संयोजक हरीश केवलरमाणी व जगदीश बसरमलाणी ने बताया कि मेले को सुरूचिपूर्ण बनाने के लिए विभिन्न स्वादिष्ट सिन्धी व्यंजनों के स्टॉल लगाये जायेगें । जिनमें मुख्यतः कढ़ी-चावल, दही-कोकी, दाल-पकवान, ढोढो-चटिणी, दाल-छोला-डबल, बीह जा पकोड़ा, चप-चटिणी, खीचा-पापड़, गीहर, फलूदा, सैंडविच, पपड़ी आदि है।
उपाध्यक्ष दिलीप थदाणी ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सिन्धु संस्कृति से ओतप्रोत प्रदर्शनी के साथ-साथ शहनाई, डांडिया, घुडसवारी, ऊंटसवारी, झूले, आसमान में एक के बाद एक आयोलाल झूलेलाल लिखें हजारों रंगीन गुब्बारे छोडे जायेगें ।
उपाध्यक्ष जयकिशन लख्याणी ने बताया कि मेले में रैफरल ड्रॉ भी खोला जायेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार (एक) 5 ग्राम सोने का सिक्का- मैसर्स चरण पादुका प्लाजा सिनेमा के सामने अजमेर वालों की ओर से, द्वितीय पुरस्कार (दो) 2.5 ग्राम सोने का सिक्के-मैसर्स निर्मल टी स्टाल प्लाजा रोड अजमेर एवं मैसर्स शंकर सोप फेक्ट्ी की ओर से, तृतीय पुरस्कार (तीन) 1 ग्राम सोने के सिक्के, क्रमशः मैसर्स लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी, मैसर्स सतगुरू ट्रेडर्स (राजभोग आटा) एवं श्रीमती रीटा केवलरमाणी की ओर से तथा 34 सांत्वना पुरस्कार- 5 ग्राम चांदी के सिक्के मैसर्स श्री जी एजेन्सीज फुट वियर शॉपी कवण्डसपुरा की ओर से दिये जायेगें।
मेला स्टॉल संयोजक दिलीप बूलचन्दाणी एवं अशोक तेजवाणी ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें उत्कृष्ट बालक-बालिका के साथ साथ ‘‘अम्मा-बाबा’’ एवं उत्कृष्ट दम्पति का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा । मेले में प्रतियोगिताओं के लिए रात्रि 8ः30 बजे तक प्रविष्टियां ली जायेगी। मेले में लगे उत्कृष्ट स्टॉलों को भी समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा एवं मौके पर ज्ञानवर्द्धक प्रश्नोतरी पर इनाम दिये जायेगें।
अध्यक्ष भगवान साधवाणी ने बताया कि मेले के सफल संचालन हेतु सलाहकार मण्डल में समाज सेवी जगदीश वच्छाणी, पूर्व पुलिस अधीक्षक जीआरपी वीरभान अजवाणी, सिंधी सेन्ट्रल महासमिति के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत, प्रमुख उद्योगपति वासदेव मंघाणी, इन्द्र मूलाणी, पुरसू छतवाणी, रमेश परियाणी, गुरमुख दास बत्रा, भगवान चन्दीराम, डॉ. प्रकाश डी. नारवाणी, विजय शहाणी, रामचन्द्र देवाणी, दीपक भम्भाणी, महेश केवलरमाणी, दीपक हासाणी, लजेश कलवाणी, सोनू केशवाणी (अहमदाबाद), वाशी बदलाणी व देव बदलाणी मनीला (फिलिपिन्स) को जोडा गया है।

1 thought on “विशाल सिन्धियत मेला 29 मार्च को आजाद पार्क पर”

  1. Jiye sindh,jiyan asanja bhaur sindhi,e jiye asanji sindhi abani mithri boli from pune :-:good morning kitchen :-:9860532923

Comments are closed.

error: Content is protected !!