अधिकारीगण परस्पर समन्वय रखते हुए ड्यूटी को अंज़ाम दें

beawar samacharब्यावर। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने लोकसभा चुनाव 2014 हेतु क्षेत्रा में लगाये गए सैक्टर अधिकारियों एवं विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों से कहा है कि लोकसभा चुनाव को सुचारू एवं निष्पक्ष रूपसे सम्पन्न कराने केलिए परस्पर उचित समन्वय रखते हुए पूरी सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंज़ाम दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य में किसीप्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हों तो संबंधित विभागीय अधिकारी से सम्पर्क करके कोर्डिनेशन द्वारा समाधान खोजलें और जरूरी हों तो एसडीएम से भी सलाह-मशविरा लिया जाएं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद बुधवार को उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा , राजस्व विभाग के अधिकारी मदन लाल जीनगर व भंवर सिंह राठौड़, विकास अधिकारी जवाजा राजबाला मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार, अतिरिक्त कोषाधिकारी शिव रतन चौहान, लेखाधिकारी प्रकाश सेठी व अरूण उरेसर, लेखा टीम के कैलाश मिश्रा, एसएसटी टीम के आर0एस0सोनवाल, पुष्पेन्द्र सिंह व पुष्पेन्द्र सिंह करणात, वीएसटी के प्रो0 पुखराज देपाल, वीवीटी केी श्रीमती मंजू ग्वाला, स्वीप प्रकोष्ठ के एल0एस0 पंवार, थानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह नेगी (ब्यावर), रवीन्द्र प्रताप सिंह (ब्यावर-सदर), जगन लाल (जवाजा) व माधोदान ( टॉडगढ़) एवं ब्यावर विधानसभा (103) क्षेत्रान्तर्गत तैनात सैक्टर ऑफिसर्स के साथ आयोजित निर्वाचन संबंधी कार्याे की समीक्षात्मक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सैक्टर अधिकारियों को हिदायत दी कि वे क्षेत्रा में नियमित भ्रमण करेंगे, बूथ लेवल शान्ति समिति सदस्यों तथा बीएलओ, स्थानीय लोगों इत्यादि से सम्पर्क्र में रहकर स्थिति पर पैनी नज़र एवं जानकारी रखेंगे। सैक्टर अधिकारी अपने क्षेत्राधीन सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुरूप मतदान केन्द्रों पर साईनेज़, छाया, पानी, रैम्प, आदि की उपयुक्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करके रिपोर्ट देंगे। एसडीएम भगवती प्रसाद ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य हेतु अधिकारियों को उचित पुलिस जाब्ता मुहैया हों ताकि स्वतंत्रा, निष्पक्ष एवं निर्भीक तथा शान्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए की जाने वाले चैंकिंग/ निरीक्षण कार्यवाही को अंज़ाम दिये जाने तथा मतदाताओं को डराने/धमकाने अथवा प्रभावित करने वाले तत्वों और शराब सहित अन्य अवैध गतिविधियों एवं क्रोस-बोर्डर इस्यूज़ को नियंत्रित करने मंे सहुलियत रहें। बैठक में क्षेत्रा के सैक्टर ऑफिसर्स द्वारा कुछ व्यवहारिक समस्याओं का जिक्र किया गया, जिनपर चर्चा उपरान्त उनके निवारण हेतु उपखण्ड प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया।

लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु बीएलो बैठक
ब्यावर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2014 की तैयारी के सिलसिले में ब्यावर विधानसभा (103) क्षेत्रा के बीएलओ की आवश्यक बैठक गुरूवार 27 मार्च को नगरपरिषद ब्यावर सभागार में रखी गई है। एसडीएम भगवती प्रसाद के अनुसार बीएलओ क्रमांक 151 से 248 की बैठक प्रातः साढे़ 10 बजे तथा बीएलओ क्रमांक 1 से 150 की बैठक दोपहर डेढ बजे 27 मार्च को रखीगर्इ्र है।जिसमें बीएलओ आवश्यक रूप से भागलेंगे।

लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेन्टेज बढ़ाने के लिए मतदाताओं जागरूक करेंगे
ब्यावर। बुधवार को ऑफिसर्स सोसायटी सभागार ब्यावर में सैक्टर अधिकारियों एवं लोकसभा निर्वाचन बाबत् गठित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने स्वीप कार्ययोजना के तहत विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की तथा लोकसभा चुनाव 2014 के 17 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर क्षेत्राके सभी मतदाताओं को मतदान करने केलिए प्रेरित करने हेतु अधिकारियों का आह्वान किया। एसडीएम ने कहा कि अधिकारीगण अपने ऐरिया में वि़िज़ट करते समय अथवा स्थानीय बैठक / चर्चा दौरान उनके सम्पर्कमें आने वाले लोगों से वेाट का महत्व तथा प्रजातन्त्रा में मताधिकार का उपयोग एवं मतदाता के दायित्व के बारे में अवगत कराकर अपना मतदान अवश्य डालने केलिए प्रेरित करेंगे ताकि लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेन्टेज़ में बढोत्तरी होसकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रा में लोकतंत्रा एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है, जिससे अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराने तथा मतदान के प्रति सजग बनाने में सहयोग करेंगे। बैठक में ब्यावर उपखण्ड के स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी लक्ष्मणसिंह पंवार ने विस्तृत जानकारी से एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम ने मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों के बेहतरीन क्रियान्विति की आवश्यकता बताई।

लोकतंत्रा एक्सप्रेस को देख ग्रामीणों ने मतदान की हुंकार भरी
ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 हेतु आगामी 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रा के मतदाताओं को प्रजातंात्रिक व्यवस्था में नागरिकों के मताधिकार व मत दायित्व के प्रति सचेत एवं जागरूकता संदेश देने हेतु बुधवार को निकटवर्ती ग्राम फतेहगढ़-सल्ला, गोपालपुरा, सरगांव, सरमालिया, देलवाड़ा , लसाणी-प्रथम तथा सुहावा का दौरा किया।
स्ंाबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ ने जानकारी में बताया कि उनके क्षेत्राधीन ग्रामीण अंचल में जब इस लोकतंत्रा एक्सप्रेस ने प्रवेश किया तो वहां के लोगों ने मत, मतदान, मताधिकार, मत दायित्व से संबंधित प्रेरक नारों से सुज्ज़ित इस वाहन को उत्सुकता के साथ देखा तथा नारों को पढ़ा और आगामी 17 अ्रप्रैल को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने संबंधी हुुंकार भरी ।

शिक्षा ब्लॉक जवाजा अन्तर्गत के स्वीप कार्य योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां
ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 के संदर्भ में स्वीप कार्य योजना के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसरण में निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप शिक्षा ब्लॉक जवाजा के अन्तर्गम मतदाता जागरूकता का वातावरण निर्माण केलिए विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी बीईईओ जवाजा एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी लक्ष्मणसिंह पंवार ने एसडीएम ब्यावर को प्रस्तुत रिपोर्ट में दी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री पंवार ने बताया कि गत 13 मार्च को क्षेत्राधीन समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के नोडल प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्हें निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं सेे छा़त्रा-छात्राओं से संकल्प पत्रा भरवाएंगे तथा 10 अप्रैल को समस्त कार्मिक एवं छात्रा-छात्राएं मतदान देने हेतु शपथ लेंगे। साथही उन्हें यह भी निर्देश दिये कि प्रार्थना सभा में चुनावमें मतदान हेतु प्रेरित करेंगे। राजकीय उप्रावि देवलफतेहपुर नोडल केन्द्र प्रभारी ने बताया कि क्षेत्राधीन उप्रावि देवलफतेहपुर , लबूरी , कन्या विद्यालय खोडमाल , किराणियां-ाा व उप्रावि रामपुरा , राप्रावि कालीमगरी , तिकली , रानेला तथा पातलातों काबाडिया तथा बामनहेड़ा द्वारा वहां के मतदाताओं को मतदान की शपथ लेने हेतु प्रेरित किया गया । 22 मार्च को ग्राम देवलफतेहपुर विद्यालय में गणमान्य अभिभावकों की उपस्थिति में बैठक रखी गई जिसमें यह चर्चा की गई कि 17 अप्रैल को लोकसभा मतदान दिवस को सभी अपने परिवार सहित मतदाताओं को मत देने हेतु चुनाव बूथ पर ले जाएंगे। बैठक में उपस्थित हुए सभी महिला -पुरूषों ने मतदान करने का संकल्प लिया तथा उसके बाद छात्रा-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने मतदान जागरूकता रैली निकाली । नोडल प्रभारी नरबदखेड़ा के अनुसार 24 मार्च को राजकीय उच्च प्राथमिक नोडल विद्यालय नरबदखेडा में प्रार्थना सभा पश्चात् विद्यार्थियों केा मतदाता की प्रतिज्ञादिलाई गई ताकि वे अपने अभिभावकों को मतदान करने केलिए प्रेरणा देसकें। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक श्रीमती चरणजीत कौर ने बच्चों को गांव के समस्त मतदाताओं एवं अभिभावकों में मतदान करने के प्रति जागरूकता की बात पर जोर दिया तथा कहा कि आपका मत अमूल्य है, मतदान अवश्य करना चाहिए, ताकि आप अपने देश की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर अलग-अलग दिनों में निकाली जा रही जागरूकता रैली पर प्रकाश डाला। इस समय कुछ ग्रामीण एवं एसएमसी सदस्य भी उपस्थित थे। इसके साथही स्थानीय नोडल अधीनस्थ राजकीय विद्यालयों में राजकीय उप्रावि नरबदखेड़ा, राप्रावि भोजपुरा, राप्रावि सिंघाड़िया, राप्रावि केसरपुरा, राप्रावि प्रतापपुरा, राप्रावि लाम्बा, में भी प्रार्थना सभा पश्चात् विद्यार्थियों को मतदाता की प्रतिज्ञा दिलाई गई। राजकीय उप्रावि सिंघाडिया प्रधानाध्यापक ( नोडल प्रभारी) के अनुसार श्रवणी देवी सरपंच नरबदखेडा, वार्ड पंच सहित जनप्रतिनिधियों एवं सिंघाडिया ग्राम के मतदाताओं द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 हेतु मतदान करने का संकल्प लिया गया है।

error: Content is protected !!