सिंधियत मेले का आनंद उठाने उमड़ा सिंधी समाज

Sindhiyat_Meloअजमेर। सिंधु समिति की ओर से आजाद पार्क में आयोजित सिन्धियत मेले का आनंद उठाने के लिए सिंधी समाज उमड़ पड़ा। सिंधी समाज के संतों ने भगवान झूलेलाल की आराधना करने के बाद गुब्बारे छोड़कर मेले की शुरुआत की। इस मौके पर अखिल भारतीय सिंधी साधू समाज के संरक्षक स्वामी हंसराम, स्वामी श्यामदास, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूप दास, ईश्वर गोविंद धाम के स्वामी ईश्वरदास उदासीन, निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, दादी मोहनी देवी सहित अन्य संतों ने मेले में पहुंचकर आशीष प्रदान किया।
भगवान झूलेलाल के स्मरण में गाए गए सिंधी भजनों पर कई भक्त थिरकने लग गए। लोगों ने अलवर की भजन मंडली और इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर की बहिराणा मंडली के सेवाधारियों के साथ भजनों का आनंद उठाया। बड़ी संख्या में लोगों ने सिंधी गीत भी गाए। संतों के आशीर्वचन के बाद मेले की शुरुआत धूमधाम से हुई। मेले में विभिन्न सिंधी व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई थी। लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
बच्चों के लिए ऊंट और घोड़े की सवारी की भी व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने दोनों की सवारी का भरपूर आनंद उठाया। बच्चों को टॉफियां और फ्रूट का भी वितरण किया गया। बड़ी स्क्रीन लगाकर मेले का सीधा प्रसारण भी किया गया। मेले में कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसमें अम्मा बाबा, श्रेष्ठ दंपती, श्रेष्ठ बाल और बालिका का चयन कर पुरस्कृत किया गया। मेले के अंतिम चरण में लॉटरी निकालकर लोगों को इनाम बांटे गए। मेले का संचालन महेंद्र कुमार तीर्थानी ने किया। मेला सफल बनाने के लिए सिंधी समाज के जगदीश वच्छानी, वीरभान अजवानी, विजय साहनी, वासुदेव मंघानी, परसु छतवाणी, डॉ. प्रकाश नारवानी, इंद्र मूलाणी, दीपक भम्भाणी, भगवान कल्याणी, गिरधर तेजवानी, नवल राय बच्चाणी, कंवल प्रकाश किशनानी, खेमचंद नारवानी, हरिकिशन टेकचंदानी, दिलीप बूलचंदानी, प्रताप लख्यानी, महेश टेक चंदानी, प्रकाश जठेरा, राधा किशन आहूजा, भगवान साधवानी, जयकिशन हिरवाणी, हरीश केवल रमाणी, जगदीश बसरमलाणी, दलीप थदानी व अशोक तेजवानी सहित अन्य लोगों ने भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!