लोकसभा चुनाव के दौरान पत्रकारों पर हमला निंदनीय

media action forumराजस्थान के दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सासा गांव में मतदान का कवरेज करने जयपुर से गए मीडियाकर्मियों (फोटोग्राफर) के साथ कथित तौर पर मारपीट करने ,उनकेे कैमरे तथा लेपटाप छीनने , मीडियाकर्मियों के वाहन को आग लगाने की घटना की राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम ने कड़ी निंदा करते हुए कहा की पत्रकारों पर हमलो को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा l
फोरम के सचिव अशोक लोढ़ा ने बताया की उक्त घटना के पश्चात फोरम के अध्‍यक्ष अनिल सक्सेना के निवास पर बैठक आहूत कर निर्णय लिया गया की शीघ्र ही राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम का प्रदेश प्रतिनिधि मंडल मुख्य मंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से मिलकर एक मांग पत्र सोपेगा और प्रदेश के पत्रकारों की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह करेगा l
फोरम के अध्‍यक्ष अनिल सक्सेना ने मुख्य मंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से मांग की है कि कवरेज के दौरान पत्रकारों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाये एवं दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाये l
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के अध्‍यक्ष अनिल सक्सेना, महासचिव शकुंतला सरूपरिया उदयपुर , अशोक लोढ़ा , हेमंत साहू , मनोज आहूजा अजमेर, राधारमण शर्मा जयपुर, महिपाल सिंह सीकर, अरुण हर्ष , शेख रहिस जोधपुर , हरिओम गर्ग बीकानेर ,गौरव चतुर्वेदी कोटा ,विवेक सिंह भरतपुर ,पुरषोतम जोशी टोंक एवं फोरम के उपाध्‍यक्ष शरद चंद मेहता आदि ने राज्य सरकार से मांग की है कि कवरेज के दौरान पत्रकारों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाये एवं दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाये l”

error: Content is protected !!