सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ 23 मई को

prathvi raj chouchan smarakअजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 848वीं जयंति के अवसर पर 23 मई को प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मैराथन दौड का भव्य आयोजन किया जायेगा। मुख्य समारोह पृथ्वीराज स्मारक पर 25 मई को मनाया जायेगा। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के तत्वाधान में इस मैराथन दौड का शुभारम्भ 23 मई शुक्रवार को प्रातः 06 बजे पटेल स्टेडियम से होगा। यह दौड़ शहर के विभिन्न मार्गो से होकर पुनः पटेल स्टेडियम आकर सम्पन्न होगी।
दौड़ प्रभारी विनीत लोहिया के अनुसार इस दौड़ में शहर के सभी आयु वर्ग के पुरूष, महिला, बालक एवं बालिकाऐं भाग ले सकेंगे। प्रतिवर्ष की भांति दौड़ का प्रमुख आकर्षण सीआरपीएफ के अधिकारी पुरूष एवं महिला जवान, हाडी रानी की महिला धाविकायें, राजस्थान पुलिस, रेल्वे, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं विभिन्न खेल संगठनों के खिलाड़ी, धावक एवं धाविकाओं की सहभागिता रहेगी।
दौड़ का यह रहेगा रूट
दौड़ प्रातः 06 बजे पटेल मैदान से प्रारम्भ होगी। जो अग्रसेन चौराहा, पावर हाऊस, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, चूड़ी बाजारा, गांधी भवन, कचहरी रोड़, इण्डिया मोटर सर्किल चौराहा, सूचना केन्द्र होते हुए पटेल मैदान के चन्द्रवदाई गेट से अन्दर आते हुए सम्पन्न होगी। दौड़ के दौरान पूरे मार्ग पर विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा इसमें भाग ले रहे धावक धाविकाओं का स्वागत किया जायेगें। दौड़ के दौरान धावकों की सुरक्षा हेतु यातायात पुलिस का व्यापक प्रबंध रहेगा तथा पूरे मार्ग पर धावकों के लिये पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी।
यहां पर होगें दौड़ के लिये रजिस्ट्रेशन
इस दौड़ में भाग लेने हेतु इच्छुक शहरवासी अपना रजिस्ट्रेशन 10 मई से  प्रतिदिन प्रातः 09 से 11 व सांय 05 से 07 बजे तक करा सकेंगे। सभी प्रतिभागियों को उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फार्म को भरकर जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन इण्डोर स्टेडियम, गणगौर पीजा पाईंट स्वामी कॉम्लेक्स के पास, अग्रवाल स्टेंशनर्स मानसिंह होटल के सामने, श्री सिक्यूरिट आगरा गेट गणेश मंदिर के सामने, श्रीबालाजी कम्यूनिकेशन नौ नम्बर पेट्रोल पम्प के पास अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
मुख्य समारोह में विजेता होगें सम्मानित
सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ के विभिन्न वर्गो के विजेताओं को 25 मई को पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
विनीत लोहिया
मो.9549860966
error: Content is protected !!